A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस-एयरसेल के मर्जर का रास्‍ता हुआ साफ, सेबी और एक्‍सचेंज ने दी मंजूरी

रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस-एयरसेल के मर्जर का रास्‍ता हुआ साफ, सेबी और एक्‍सचेंज ने दी मंजूरी

रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस को उसकी वायरलेस इकाई का एयरसेल में विलय के प्रस्‍ताव को सेबी, बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस-एयरसेल के मर्जर का रास्‍ता हुआ साफ, सेबी और एक्‍सचेंज ने दी मंजूरी- India TV Paisa रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस-एयरसेल के मर्जर का रास्‍ता हुआ साफ, सेबी और एक्‍सचेंज ने दी मंजूरी

नई दिल्‍ली। रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस (RCom) को उसकी वायरलेस इकाई का एयरसेल में विलय के प्रस्‍ताव को सेबी, बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि,

रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस को सिक्‍यूरिटीज एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी), बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज लिमिटेड (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) से कंपनी द्वारा प्रस्‍तावित उसकी वायरलेस इकाई के एयरसेल और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड में विलय के लिए मंजूरी मिल गई है।

  • रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस लिमिटेड ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल (एनसीएलटी), मुंबई बेंच के पास भी इस योजना को मंजूरी के लिए आवेदन किया है।
  • कंपनी ने कहा है कि इस प्रस्‍तावित सौदे के लिए अभी और आवश्‍यक मंजूरी मिलने की आवश्‍यकता है।
  • सौदा पूरा होने के बाद आरकॉम और एयरसेल के वर्ममान शेयरधारक दोनों की एयरसेल में 50-50 प्रतिशत की बराबर हिस्‍सेदारी होगी।
  • अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाली आरकॉम और एयरसेल ने अपने वायरलेस ऑपरेशन के विलय की घोषणा 14 सितंबर 2016 में की थी।
  • इन दो कंपनियों के आपस में विलय से 65,000 करोड़ रुपए मूल्‍य की संपत्ति वाली नई कंपनी का उदय होगा।
  • आरकॉम और मैक्सिस कम्‍यूनिकेशंस बरहैड (एमसीबी) की विलय के बाद बनने वाली कंपनी में बराबर की हिस्‍सेदारी होगी।
  • इसके अलावा कंपनी के बोर्ड और कमिटी में भी दोनों कंपनियों का बराबर प्रतिनिधित्‍व होगा।
  • विलय के बाद बनने वाली कंपनी सभी ऑपरेटर्स में दूसरी सबसे ज्‍यादा स्‍पेक्‍ट्रम वाली कंपनी बन जाएगी।
  • इस सौदे से आरकॉम के ऊपर से 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज कम होगा, जबकि एयरसेल का कर्ज 4,000 करोड़ रुपए कम होगा।

Latest Business News