A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस कम्युनिकेशन ने रिलायंस जियो को 3000 करोड़ रुपए में बेचा अपना फाइबर कारोबार

रिलायंस कम्युनिकेशन ने रिलायंस जियो को 3000 करोड़ रुपए में बेचा अपना फाइबर कारोबार

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (RCom) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने फाइबर कारोबार से जुड़ी पूरी संपत्ती को बेचने की घोषणा की है

RCom completes fiber asset sale to Reliance Jio- India TV Paisa RCom completes fiber asset sale to Reliance Jio

नई दिल्ली। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (RCom) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने फाइबर कारोबार से जुड़ी पूरी संपत्ती को बेचने की घोषणा की है। सोमवार को RCom की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई है।

RCom completes fiber asset sale to Reliance Jio

RCom ने कहा है कि फाइबर कारोबार से जुड़ी संपत्ति और उससे जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर Reliance Jio को 3000 करोड़ रुपए में बेचने का सौदा पूरा कर लिया गया है। इस सौदे के बाद RCom के लगभग 178000 किलोमीटर फाइबर नेटवर्क का मालिकाना हक अब Reliance Jio के पास चला गया है। इससे पहले RCom ने पिछले हफ्ते Reliance Jio को 2000 करोड़ रुपए में मीडिया कन्वर्जेंस नोड कारोबार की बिक्री घोषणा की थी।

Latest Business News