A
Hindi News पैसा बिज़नेस IDBI बैंक का नहीं बदलेगा नाम, RBI ने नाम बदलने के प्रस्‍ताव को किया खारिज

IDBI बैंक का नहीं बदलेगा नाम, RBI ने नाम बदलने के प्रस्‍ताव को किया खारिज

हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया कि नियामक ने किन कारणों से नाम बदलने के प्रस्ताव को खारिज किया है।

IDBI Bank- India TV Paisa Image Source : IDBI BANK IDBI Bank

नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र के नियामक रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक का नाम बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी द्वारा आईडीबीआई बैंक में सरकार की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव किया गया था। 

आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले महीने बैंक का नाम बदलकर एलआईसी आईडीबीआई बैंक या एलआईसी बैंक करने का प्रस्ताव किया था। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिग्रहण के बाद निदेशक मंडल ने बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। 

आईडीबीआई बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 19 मार्च 2019 को हुई बैठक में आरबीआई से मिली सूचना पर गौर किया। सूचना में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक आईडीबीआई बैंक लिमिटेड का नाम बदलने के आग्रह को स्वीकार करने में असमर्थ है।  

हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया कि नियामक ने किन कारणों से नाम बदलने के प्रस्ताव को खारिज किया है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने आईडीबीआई बैंक को सरकारी बैंक की जगह निजी क्षेत्र के बैंक में वर्गीकृत कर दिया है। इसका कारण एलआईसी द्वारा आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण है। पिछले साल अगस्त में मंत्रिमंडल ने बैंक के प्रवर्तक के रूप में एलआईसी को आईडीबीआई बैंक में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दी थी। 

Latest Business News