देश भर में 8500 रेलवे स्टेशनों मिलेगी मुफ्त वाइफाई की सुविधा, खर्च होंगे लगभग 700 करोड़ रुपए
देश के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट अभी भी बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है।
नई दिल्ली। देश के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट अभी भी बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। रेलवे देश भर में मौजूद अपने लगभग सभी 8,500 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। इस पर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आने की संभावना है। सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया पहल के हिस्से के रूप में रेलवे ने 216 बड़े स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा प्रारंभ कर दी है, जिससे करीब 70 लाख रेल यात्री फ्री इंटरनेट सुविधा पाने में सक्षम हो सकेंगे।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुका है। इसे देखते हुए हम देश के सभी रेलवे स्टेशनों को यह सुविधा मुहैया कराने जा रहे हैं। हाल ही में हुई एक बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया। योजना के मुताबिक शुरुआत में 1,200 स्टेशनों की पहचान यात्रियों को सेवा मुहैया कराने के लिए की गई है। इसके अलावा 7,300 स्टेशनों को चिन्हित किया गया, जहां ना सिर्फ यात्रियों को बल्कि ग्रामीण और सुदूर इलाकों के स्थानीय लोगों को भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
-
कोहरे से निपटने के लिए जीपीएस से लैस उपकरणों का इस्तेमाल करेगा भारतीय रेल
-
भारतीय रेलवे में भी आएगा एयरलाइन जैसा मॉडल, ट्रेन टिकट पर मिल सकता है डिस्काउंट
-
भारतीय रेलवे ने बनाई ये बड़ी योजना, अगले साल मार्च तक सभी स्टेशनों पर दिखेगा ये बड़ा बदलाव
-
दिसंबर 2018 तक भारतीय रेल इंजनों में होगा यह बड़ा बदलाव
ग्रामीण और सुदूर इलाकों में वाई-फाई सुविधा की पेशकश ग्रामीण भारत के डिजिटीकरण के तहत स्थानीय आबादी के बीच ई-शासन का प्रसार करने के लिए की जाएगी। ग्रामीण इलाकों के रेलवे स्टेशनों में वाई-फाई के साथ कियोस्क होंगे, जो डिजिटल बैंकिंग, आधार अपडेट, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समेत सरकारी प्रमाण पत्र जारी करने, कर भरने और बिलों का भुगतान करने जैसी दूसरी सेवाएं देने वाले डिजिटल हॉट स्पॉट बनेंगे।
More From Business
-
कोहरे से निपटने के लिए जीपीएस से लैस उपकरणों का इस्तेमाल करेगा भारतीय रेल
-
भारतीय रेलवे में भी आएगा एयरलाइन जैसा मॉडल, ट्रेन टिकट पर मिल सकता है डिस्काउंट
-
भारतीय रेलवे ने बनाई ये बड़ी योजना, अगले साल मार्च तक सभी स्टेशनों पर दिखेगा ये बड़ा बदलाव
-
दिसंबर 2018 तक भारतीय रेल इंजनों में होगा यह बड़ा बदलाव