A
Hindi News पैसा बिज़नेस घोटाले की मार झेल रहे PNB को अब मार्च तिमाही में हुआ 13417 करोड़ का घाटा

घोटाले की मार झेल रहे PNB को अब मार्च तिमाही में हुआ 13417 करोड़ का घाटा

पंजाब नैशनल बैंक में नीरव मोदी ने कथित तौर पर जितना बड़ा घोटाला किया है लगभग बैंक को मार्च तिमाही में उतना ही घाटा हुआ है। मंगलवार को बैंक की तरफ से जारी किए गए मार्च तिमाही नतीजों से यह जानकारी निकलकर आई है, बैंक के मुताबिक मार्च तिमाही में उसे 13417 करोड़ रुपए का भारी घाटा उठाना पड़ा है।

Punjab National Bank reports big loss of Rs 13417 crore in March Quarter- India TV Paisa Punjab National Bank reports big loss of Rs 13417 crore in March Quarter

नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक में नीरव मोदी ने कथित तौर पर जितना बड़ा घोटाला किया है लगभग बैंक को मार्च तिमाही में उतना ही घाटा हुआ है। मंगलवार को बैंक की तरफ से जारी किए गए मार्च तिमाही नतीजों से यह जानकारी निकलकर आई है, बैंक के मुताबिक मार्च तिमाही में उसे 13417 करोड़ रुपए का भारी घाटा उठाना पड़ा है। दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक को 230.11 करोड़ रुपए और 2016-17 की मार्च तिमाही में 261.90 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।

मार्च तिमाही में बैंक को सिर्फ घाटा ही नहीं हुआ है बल्कि उसके फंसे हुए कर्ज में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है, PNB के मुताबिक मार्च तिमाही में कुल NPA बढ़कर 11.24 प्रतिशत हो गया है, इससे पहले दिसंबर तिमाही में NPA 7.55 प्रतिशत और 2016-17 की मार्च तिमाही में 7.81 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

इससे पहले फरवरी में PNB ने कहा था कि नीरव मोदी और गीतांजली जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी ने बैंक में 13400 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। अब मार्च तिमाही में बैंक को इससे ज्यादा घाटा उठाना पड़ा है।

Latest Business News