A
Hindi News पैसा बिज़नेस कनेक्टेड व्‍हीकल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए Ola ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलाया हाथ

कनेक्टेड व्‍हीकल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए Ola ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलाया हाथ

ऐप के जरिए कै​ब बुकिंग सेवा देने वाली Ola ने आज प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ कनेक्टेड व्‍हीकल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है।

कनेक्टेड व्‍हीकल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए Ola ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलाया हाथ- India TV Paisa कनेक्टेड व्‍हीकल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए Ola ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलाया हाथ

नई दिल्ली ऐप के जरिए कै​ब बुकिंग सेवा देने वाली Ola ने आज प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ वैश्विक भागीदारी की घोषणा की। इसके तहत दुनिया भर के कार विनिर्माताओं के लिए अत्याधुनिक ‘कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म’ तैयार किया जाएगा। Ola इस गठजोड़ के तहत माइक्रोसॉफ्ट के माइक्रोसाफ्ट क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) व उत्पादकता टूल का इस्तेमाल करेगी ताकि ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और कारों के रखरखाव में सुधार हो। दोनों कंपनियां अपनी इस पेशकश को वैश्विक स्तर पर कार विनिर्माताओं के समक्ष भी रखेंगी।

Proud to partner with @Microsoft to build a new connected vehicle platform of the future!
More: https://t.co/cx1o4LM4w7 pic.twitter.com/XQbxz6iAAz

— Ola (@Olacabs) November 7, 2017

Ola के सह संस्थापक एवं सीईओ भविश अग्रवाल ने कहा कि दोनों कंपनियों के इस तरह से साथ काम करने से विशेषकर भारत व अन्य देशों में भविष्य की मोबिलिटी को ओर बल मिल सकता है। उन्होंने इस भागीदारी की मोटी रूपरेखा सामने रखी जिसके तहत एआई व आईओटी (इंटरनेट ऑफ थंग्‍स) जैसी नयी प्रौद्योगिकी की शक्तियों का उपयोग किया जाएगा। इस गठजोड़ में माइक्रोसाफ्ट वरीय क्लाउड प्रदाता होगा तथा उसके एज्‍योर क्लाउड प्लेटफार्म का इस्तेमाल Ola प्ले में भी होगा।

A connected world needs a connected car. Together with @Microsoft, we are reimagining the future of mobility. #OlaPlay pic.twitter.com/KsqfJngsWW — Ola (@Olacabs) November 7, 2017

इस अवसर पर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि,

आज की कार तेजी से एक कंप्यूटिंग उपकरण में बदल रही है और Ola के साथ मिलकर हम अपने ग्राहकों को और समझदार, कनेक्टेड व उत्पादक अनुभव मुहैया कराना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : पहली जनवरी से बंद हो जाएंगे इस सरकारी बैंक के पुराने ATM कार्ड, बैंक ने ग्राहकों से कार्ड बदलवाने को कहा

यह भी पढ़ें : Aircel जल्‍द बंद कर सकती है भारत में अपना ऑपरेशन, कोर्ट ने बिजनेस को बेचने पर लगाई पाबंदी

Latest Business News