A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका में वॉल-मार्ट, एपल जैसी बड़ी कंपनियों के CEO से मिलेंगे PM मोदी, रोजगार बढ़ाने पर होगी चर्चा

अमेरिका में वॉल-मार्ट, एपल जैसी बड़ी कंपनियों के CEO से मिलेंगे PM मोदी, रोजगार बढ़ाने पर होगी चर्चा

PM मोदी रविवार को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान एपल, वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के CEO के साथ बैठक में भारत में नौकरियां बढ़ाने पर विचार विमर्श करेंगे।

अमेरिका में वॉल-मार्ट, एपल जैसी बड़ी कंपनियों के CEO से मिलेंगे PM मोदी, रोजगार बढ़ाने पर होगी चर्चा- India TV Paisa अमेरिका में वॉल-मार्ट, एपल जैसी बड़ी कंपनियों के CEO से मिलेंगे PM मोदी, रोजगार बढ़ाने पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान शीर्ष अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक में भारत में नौकरियां बढ़ाने पर विचार विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में वॉल-मार्ट, एपल और कैटरपिलर जैसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी शामिल होंगे। आपको बता दें कि सरकार रोजगार के मोर्चे पर काफी ध्यान दे रही है। ऐसा अनुमान है कि सालाना आधार पर 1.2 करोड़ रोजगार के अवसरों से 30 से 40 प्रतिशत सिर्फ खुदरा क्षेत्र में पैदा होंगे। यह भी पढ़े: इन्फोसिस के CEO विशाल सिक्का का बड़ा बयान, कहा-इंडियन IT सेक्टर H1B वीजा पर निर्भर नहीं

PM मोदी बताएंगे GST के फायदे
माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में दक्षता, नोटबंदी के बाद के वृहद आर्थिक परिदृश्य और अगले महीने लागू होने वाले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से होने वाले संभावित लाभों पर चर्चा होगी। यह भी पढ़े: GST लागू होने में बचे हैं अब बस 8 दिन, यहां जानिए किस पर देना होगा आपको कितना टैक्‍स

H1B वीजा पर भी होगी बातचीत
IT कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक में आईटी उद्योग पर नए वीजा अंकुशों के प्रभाव पर भी बातचीत होगी। उद्योग जगत के एक दिग्गज ने कहा कि वाशिंगटन में प्रधानमंत्री और करीब 20 शीर्ष अमेरिकी मुख्य कार्यकारियों के बीच विचार विमर्श मुख्य रूप से रोजगार पर केंद्रित रहेगा। यह भी पढ़े: वित्त वर्ष 2017-18 में IT सेक्टर की आय 7-8% बढ़ने अनुमान, मिलेंगी 1.5 लाख लोगों को नौकरी: नैस्कॉम

Latest Business News