A
Hindi News पैसा बिज़नेस 3 महीने के निचले स्‍तर पर आया पेट्रोल का दाम, 71.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है डीजल

3 महीने के निचले स्‍तर पर आया पेट्रोल का दाम, 71.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है डीजल

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल का दाम 76.38 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 71.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

petrol pump- India TV Paisa Image Source : PETROL PUMP petrol pump

नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को एक बार फ‍िर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। दिल्‍ली में बुधवार को पेट्रोल का दाम 76.38 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 71.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल आज 81.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्‍नई में पेट्रोल का भाव 79.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 75.31 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाला में बुधवार को पेट्रोल 78.33 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.13 रुपए प्रति लीटर हो गया।

यह लगातार 32वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है। अगस्‍त मध्‍य में पेट्रोल और डीजल के भाव अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए थे। 18 अक्‍टूबर से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार कटौती हो रही है।

किसी भी शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव पता करने के लिए आप अपने मोबाइल में आईओसीएल एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप 92249 92249 नंबर पर आरएसपी डीलर कोड लिखकर एसएमएस कर भी रेट पता कर सकते हैं।

Latest Business News