A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्‍ली में पेट्रोल 45 दिन में 10.30 रुपए हुआ सस्‍ता, शनिवार को लगातार 10वें दिन घटे दाम

दिल्‍ली में पेट्रोल 45 दिन में 10.30 रुपए हुआ सस्‍ता, शनिवार को लगातार 10वें दिन घटे दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.53 रुपए प्रति लीटर है। 17 अक्टूबर से लेकर अबतक यहां पेट्रोल 10.30 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

petrol- India TV Paisa Image Source : PETROL petrol

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.53 रुपए प्रति लीटर है। 17 अक्‍टूबर से लेकर अबतक यहां पेट्रोल 10.30 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हो चुका है। 17 अक्‍टूबर को यहां पेट्रोल का भाव 82.83 रुपए प्रति लीटर था। इसी प्रकार चेन्‍नई में पेट्रोल 10 रुपए और कोलकाता में पेट्रोल पिछले 45 दिनों में 10.10 रुपए लीटर सस्‍ता हुआ है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 17 अक्‍टूबर के बाद से अब तक 9.99 रुपए लीटर की कमी आ चुकी है।

शनिवार को लगातार 10वें दिन घटे दाम  

पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार 10वें दिन घटे हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल 6.54 रुपए और डीजल 6.43 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 34 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 33 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। डीजल के दाम में दिल्ली में 37 पैसे, कोलकाता में 49 पैसे, मुंबई में 39 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।

आज का ये है भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.53 रुपए, 74.55 रुपए, 78.09 रुपए और 75.26 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.35 रुपए, 69.08 रुपए, 70.50 रुपए और 71.12 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गईं।

आगे अभी और घटेंगी कीमत

विदेशी वायदा एक्सचेंजों पर सबसे सक्रिय वायदा सौदों में ब्रेंट क्रूड का भाव 59.19 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 50.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। एंजेल ब्रोकिंग हाउस के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता (कमोडिटी व करेंसी रिसर्च) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का भाव और दो से तीन रुपए कम हो सकता है, क्योंकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में अक्टूबर में चार साल के उच्च स्तर पर जाने बाद ब्रेंट क्रूड मे करीब 27 डॉलर प्रति बैरल की कमी है। 

Latest Business News