A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक महीने में 7.48 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सोमवार को भी इतने घटे दाम

एक महीने में 7.48 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सोमवार को भी इतने घटे दाम

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में सोमवार को भी कमी आई। आज की इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल 17 से 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

petrol- India TV Paisa Image Source : PETROL petrol

नई दिल्‍ली। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में सोमवार को भी कमी आई। आज की इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल 17 से 20 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है। राष्‍ट्रीय राजधानी में, पेट्रोल 19 पैसे घटकर 76.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे कम होकर 71.39 रुपए प्रति लीटर रहा। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 82.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.79 रुपए प्रति लीटर हो गया।

इस महीने अब तक पेट्रोल की कीमत में 2.80 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल में 1.80 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो चुकी है। वहीं पिछले एक महीने के दौरान पेट्रोल 7.48 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है। चेन्‍नई में सोमवार को पेट्रोल का भाव 79.46 रुपए और डीजल 75.44 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 78.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

नोएडा में पेट्रोल का रिटेल भाव 75.05 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 69.73 रुपए प्रति लीटर हैं। सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल का भाव 1 प्रतिशत बढ़ गया। कारोबारियों का मानना है कि सऊदी अरब ओपेक पर दबाव बनाकर इस साल के अंत तक उत्‍पाद में कटौती करने के लिए राजी कर लेगा। सोमवार को ब्रेंट क्रूड फ्चूचर 67.30 प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

इससे पहले रविवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

Latest Business News