Hindi News पैसा बिज़नेस OMG! 80 रुपए से अधिक हुई पेट्रोल की कीमत, तुरंत राहत मिलने की उम्‍मीद है कम

OMG! 80 रुपए से अधिक हुई पेट्रोल की कीमत, तुरंत राहत मिलने की उम्‍मीद है कम

दिल्‍ली, कोलकाता और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत बुधवार को क्रमश: 72.43 रुपए प्रति लीटर, 75.13 रुपए प्रति लीटर और 75.12 रुपए प्रति लीटर रही।

petrol price - India TV Paisa petrol price

नई दिल्‍ली। साढ़े तीन साल बाद, सोमवार को पेट्रोल की कीमत मुंबई में 80 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई थी। वहीं बुधवार को इसका भाव 80.30 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं दिल्‍ली, कोलकाता और चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत बुधवार को क्रमश: 72.43 रुपए प्रति लीटर, 75.13 रुपए प्रति लीटर और 75.12 रुपए प्रति लीटर रही। डीजल की कीमतें भी अपने ऑल टाइम हाई पर हैं। दिल्‍ली में इसका भाव 63.38 रुपए प्रति लीटर, कोलकाला में 66.04 रुपए, मुंबई में 67.50 रुपए और चेन्‍नई में 66.84 रुपए प्रति लीटर हो गईं।

कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से पिछले तीन महीनों के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल के महंगा होने से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ गया है और फि‍लहाल महंगे ईंधन से राहत मिलने की उम्‍मीद भी कम दिखाई दे रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले एक साल में क्रूड ऑयल का दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगा। क्रूड ऑयल की कीमतों में पिदले तीन महीनों के दौरान 15 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है और इसकी वर्तमान कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई है।

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में बाजार विश्‍लेषकों के हवाले से कहा गया है कि तीन साल की मंदी के बाद क्रूड ने अब दोबारा 100 का आंकड़ा छूने की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। यूएस शेल में नया उत्‍पादन 2019 में घटने से क्रूड को दोबारा 100 डॉलर तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

ईंधन की कीमतें के लगातार नई ऊंचाई पर पहुंचने के बीच तेल मंत्रालय ने आम बजट 2018 में पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाने की सिफारिश वित्‍त मंत्रालय से की है। वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लंबे समय से पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। यदि बजट 2018 में एक्‍साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा होती है तो इससे उपभोक्‍ताओं को फौरी राहत मिल सकती है।

तेल मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि हमनें एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती के लिए वित्‍त मंत्रालय से सिफारिश की है। अब यह केवल वित्‍त मंत्री अरुण जेटली पर निर्भर है कि वह क्‍या निर्णय लेते हैं। इससे पहले सरकार ने 3 अक्‍टूबर को पेट्रोल और डीजल दोनों पर प्रति लीटर 2 रुपए एक्‍साइज ड्यूटी घटाई थी। क्रूड ऑयल की गिरती कीमतों के बीच सरकार ने अप्रैल 2014 से लेकर अब तक पेट्रोल पर 12 रुपए और डीजल पर 13.77 रुपए एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई है।

Latest Business News