A
Hindi News पैसा बिज़नेस केरल में पेट्रोल, डीजल के दाम एक रुपए प्रति लीटर घटे, राज्‍य सरकार ने उपकर घटाया

केरल में पेट्रोल, डीजल के दाम एक रुपए प्रति लीटर घटे, राज्‍य सरकार ने उपकर घटाया

केरल में आज से पेट्रोल और डीजल के दाम एक रुपए प्रति लीटर घट गए हैं। राज्य सरकार ने ईंधन पर उपकर घटाया है, जिससे पेट्रोल, डीजल कीमतों में यह कमी आई है।

petrol pump- India TV Paisa Image Source : PETROL PUMP petrol pump

तिरुवनंतपुरम। केरल में आज से पेट्रोल और डीजल के दाम एक रुपए प्रति लीटर घट गए हैं। राज्य सरकार ने ईंधन पर उपकर घटाया है, जिससे पेट्रोल, डीजल कीमतों में यह कमी आई है। 

आज से केरल में पेट्रोल 81.40 रुपए और डीजल 74.05 रुपए लीटर बिक रहा है। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर बिक्रीकर में एक रुपए लीटर की कटौती का फैसला किया गया था। 

मुख्यमंत्री ने कहा था कि आम जनता को कुछ राहत देने के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोल, डीजल के दाम घटाने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य सरकार पर सालाना 509 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। 

Latest Business News