A
Hindi News पैसा बिज़नेस NCR में टैक्‍स और डीलर कमीशन के बिना पेट्रोल का भाव है 34.04 रुपए लीटर, डीजल है 38.67 रुपए प्रति लीटर

NCR में टैक्‍स और डीलर कमीशन के बिना पेट्रोल का भाव है 34.04 रुपए लीटर, डीजल है 38.67 रुपए प्रति लीटर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिना टैक्स और डीलर कमीशन के पेट्रोल का भाव 34.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 38.67 रुपए प्रति लीटर होगा।

petrol and diesel price- India TV Paisa Image Source : PETROL AND DIESEL PRICE petrol and diesel price

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिना टैक्‍स और डीलर कमीशन के पेट्रोल का भाव 34.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 38.67 रुपए प्रति लीटर होगा।

लोकसभा में 19 दिसंबर के अनुसार पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमतों का विवरण देते हुए, वित्‍त राज्‍य मंत्री शिव प्रताप शुक्‍ला ने कहा कि पेट्रोल की खुदरा कीमत में टैक्‍स और डीलर कमीशन की हिस्‍सेदारी 96.9 प्रतिशत और डीजल में 60.30 प्रतिशत है।

19 दिसंबर को, पेट्रोल की खुदरा कीमत 70.63 रुपए प्रति लीटर थी। इसमें 17.98 रुपए सेंट्रल एक्‍साइज ड्यूटी, 15.02 रुपए स्‍टेट वैट और 3.59 रुपए डीलर कमीशन शामिल है। डीजल के मामले में, 19 दिसंबर को इसका रिटेल प्राइस 64.54 रुपए प्रति लीटर था, जिसमें सेंट्रल एक्‍साइज ड्यूटी 13.83 रुपए, स्‍टेट वैट 9.51 रुपए और डीलर कमीशन 2.53 रुपए शामिल है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत, जो बाजार के नियंत्रण में हैं, दैनिक आधार पर बदलती हैं। पूरे देश में ईंधन की कीमतों में राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलग-अलग वैट दर की वजह से भिन्‍नता होती है।

एक अन्‍य जवाब में उन्‍होंने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष में सरकार ने पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी के रूप में 73,516.8 करोड़ रुपए और डीजल पर 1.5 लाख करोड़ रुपए का राजस्‍व एकत्रित किया है। चालू वित्‍त वर्ष के पहले छह माह के दौरान पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी संग्रह 25,318.1 करोड़ रुपए और डीजल पर 46,548.8 करोड़ रुपए रहा है।  

सरकार ने अक्‍टूबर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की थी। मंत्री ने कहा कि 4 अक्‍टूबर को पेट्रोलियम उत्‍पादों पर एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करने से चालू वित्‍त वर्ष के शेष महीनों में सरकार को 7,000 करोड़ रुपए के राजस्‍व का नुकसान होने का अनुमान है।

Latest Business News