A
Hindi News पैसा बिज़नेस LPG के दामों में भारी बढ़ोत्‍तरी के बाद पेट्रोल-डीजल ने दी मामूली राहत, घट गए दाम

LPG के दामों में भारी बढ़ोत्‍तरी के बाद पेट्रोल-डीजल ने दी मामूली राहत, घट गए दाम

पेट्रोल की कीमतों में मामली कटौती ने मरहम का काम किया है। दिल्‍ली में आज पेट्रोल की कीमतें 6 पैसे घट गई हैं।

<p>Petrol</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Petrol

नई दिल्‍ली। आज सुबह रसोई गैस की कीमतों में हुई भारी बढ़ोत्‍तरी ने जहां आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में मामली कटौती ने मरहम का काम किया है। दिल्‍ली में आज पेट्रोल की कीमतें 6 पैसे घट गई हैं। वहीं डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कमी आई है। इससे पहले कल पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की गिरावट आई थी। आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 78.29 पैसे रही। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 80.92 रुपए और मुंबई में 86.10 हैं।

पेट्रोल के साथ ही डीजल भी 5 पैसे सस्‍ता हुआ है। दिल्‍ली में आज डीजल की कीमत 69.20 रुपए है, जबकि कल इसकी कीमत 69.25 रुपए थी। वहीं कोलकाता में डीजल की कीमत 71.75 रुपए, मुंबई में 73.67 रुपए और चेन्‍नई में 73.06 रुपए दर्ज की गई। वहीं दिल्‍ली एनसीआर के शहरों की बात करें तो गाजियाबाद में डीजल की कीमत 69.27 रुपए, नोएडा में 69.40 और गुरुग्राम में 70.10 रुपए है।

Petrol Diesel 

इसस पहले आज सुबह पेट्रोल डीजल पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एलपीजी ने बड़ा झटका दिया। 1 जून से बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है। मई में दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 650 रुपए थी। इंडियन ऑयल की तरफ से जारी की गई कीमतों के मुताबिक 1 जून से एलपीजी की कीमत बढ़कर 698 रुपए हो गई है। वहीं सब्सिडी वाली गैस भी महंगी हुई है। सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर लगभग 2 रुपए महंगा हो गया है। मई में सब्सिडी वाली गैस की कीमत 491.21 रुपए थी जो कि अब 493.55 रुपए हो गई है।

Petrol Diesel 

Latest Business News