A
Hindi News पैसा बिज़नेस बैंकों में जमा हुए 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट, एक लाख करोड़ से ज्‍यादा का हुआ विड्रॉ

बैंकों में जमा हुए 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट, एक लाख करोड़ से ज्‍यादा का हुआ विड्रॉ

सरकार द्वारा 500 और 1000 का नोट बंद करने के फैसले के बाद से बैंकों को 18 नवंबर तक 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट बदले या जमा किए हैं।

बैंकों में जमा हुए 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट, एक लाख करोड़ से ज्‍यादा का हुआ विड्रॉ- India TV Paisa बैंकों में जमा हुए 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट, एक लाख करोड़ से ज्‍यादा का हुआ विड्रॉ

मुंबई। सरकार द्वारा 500 और 1000 का नोट बंद करने के फैसले के बाद से बैंकों को 18 नवंबर तक 5.44 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट बदले या जमा किए हैं। रिजर्व बैंक ने आज बयान में कहा कि 10 से 18 नवंबर के दौरान बैंकों के काउंटर या एटीएम के जरिये 1,03,316 करोड़ रुपए वितरित किए गये।

सरकार द्वारा 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के बाद से रिजर्व बैंक ने ऐसे नोटों को बदलने या जमा कराने की व्यवस्था की है। यह सुविधा रिजर्व बैंक और वाणिज्यिक बैंकों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा शहरी सहकारी बैंकों में उपलब्ध है।

  • बैंकों के मुताबिक 10 नवंबर से 18 नवंबर के दौरान उन्होंने 5,44,571 करोड़ रुपए के नोट बदले हैं या जमा किए हैं।
  • इसमें से 33,006 करोड़ रुपए के नोट बदले गये हैं जबकि 5,11,565 रुपए जमा किए हैं।
  • बयान में कहा गया है कि इस दौरान जनता ने अपने खातों या एटीएम से 1,03,316 करोड़ रुपए निकाले हैं।
  • नोटबंदी की घोषणा के बाद 10 नवंबर को बैंक खुले थे। उस दिन से आज तक बैंकों में लंबी कतारें लगी हैं।
  • लोग नोट बदलने या जमा कराने के लिए बैंकों और डाकघरों पर लाइनें लगाकर खड़े हैं। एटीएम पर भी बड़ी-बड़ी कतारें देखने को मिल रही हैं।

सरकार ने लोगों को अमान्य मुद्रा का इस्तेमाल पेट्रोल-डीजल, रेल या हवाई टिकट खरीदने, बिजली पानी के भुगतान या कर भुगतान के अलावा सरकारी अस्‍पतालों में करने की अनुमति दी है।

Latest Business News