A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोबाइल वॉलेट कंपनी PayTM ने शुरू की ‘नियरबाय’ सर्विस, मिलेगी 8 लाख दुकानों की जानकारी

मोबाइल वॉलेट कंपनी PayTM ने शुरू की ‘नियरबाय’ सर्विस, मिलेगी 8 लाख दुकानों की जानकारी

Paytm ने नियरबाय सर्विस शुरू की है। Paytm ग्राहकों को उनके निकटतम दुकान के बारे में जानकारी देगा, जहां आप पेटीएम के माध्‍यम से भुगतान कर सकते हैं।

मोबाइल वॉलेट कंपनी PayTM ने शुरू की ‘नियरबाय’ सर्विस, मिलेगी 8 लाख दुकानों की जानकारी- India TV Paisa मोबाइल वॉलेट कंपनी PayTM ने शुरू की ‘नियरबाय’ सर्विस, मिलेगी 8 लाख दुकानों की जानकारी

नई दिल्‍ली। देश भर में करंसी नोट की किल्‍लत के बीच आपके लिए राहत भ्री खबर है। मोबाइल वॉलेट सुविधा उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी Paytm ने कस्‍टमर्स की सुविधा के लिए नियरबाय सर्विस शुरू की है।

इस सुविधा के तहत Paytm ग्राहकों को उनके निकटतम दुकान के बारे में जानकारी देगा, जहां आप पेटीएम के माध्‍यम से भुगतान कर सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए RBI द्वारा जारी किए गए नए नोट

Rs 500 and 1000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Paytm की DGM सोनिया धवन ने कहा,

“पेटीएम में हमारा नजरिया हमेशा व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लाभ के लिए एक ईकोसिस्‍टम बनाना है। मुझे विश्वास है कि हमारे ग्राहक उनके नजदीक Paytm सेवाओं को खोजने में सुविधा की सराहना करेंगे।”

कंपनी के मुताबिक Paytm के नेटवर्क में देशभर के 8 लाख से ज्‍यादा ऑफलाइन कारोबारी शामिल हैं। ‘नियरबाय’ सर्विस से आम ग्राहकों के साथ ही इन इन साझेदार कारोबारियों को भी फायदा मिलेगा।

  • कंपनी ने कहा है कि पहले चरण में यह 200,000 से अधिक की सूची बनाएगा और हर रोज इसे बढ़ाना जारी रखेगा।
  • ग्राहक अब उनकी Paytm एप्लिकेशन या वेब पर दुकानों और पेटीएम का स्वीकार, पेटीएम वॉलेट में नकद डालना जैसी कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
  • यूजर्स यहां केवाईसी करके वॉलेट अपग्रेड करने जैसी सेवाओं का स्वीकार करने वाले नजदीकी स्थानों को ब्राउज कर सकते हैं।
  • नया ‘कैश जोड़ें’ सुविधा ग्राहकों को आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक शाखाओं जैसे नजदीकी स्थानों को ढूंढने में मदद करता है, जहां वे अपने पेटीएम वॉलेट में नकदी भरवा सकते हैं।
  • पेटीएम उपयोगकर्ता इनमें से किसी का भी देश भर में नकदी जोड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • केवाईसी कराए ग्राहकों को ‘अपने वॉलेट को अपग्रेड करें’ का विकल्प पेटीएम वीआईपी बनने और निकटतम पेटीएम एजेंट के जरिए 5,000 रुपये मूल्य का लाभ कमाने की सुविधा देता है।

Latest Business News