A
Hindi News पैसा बिज़नेस OYO की इंडोनेशिया में 700 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना, विस्‍तार पर है ध्‍यान

OYO की इंडोनेशिया में 700 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना, विस्‍तार पर है ध्‍यान

वर्तमान में ओयो इंडोनेशिया के 16 शहरों में 150 होटलों का परिचालन कर रही है।

oyo- India TV Paisa Image Source : OYO oyo

नई दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो की इंडोनेशिया में अपना विस्तार करने के लिए अगले पांच साल में 10 करोड़ डॉलर (करीब 711 करोड़ रुपए) का निवेश करने की योजना है।

ओयो ने एक बयान में कहा कि कंपनी इंडोनेशिया में हर महीने 70 होटलों को अपनी श्रृंख्ला में जोड़ रही है और उसे उम्मीद है कि 2019 के अंत में इंडोनेशिया के 100 शहरों में उसकी मौजूदगी होगी। 
ओयो होटल्स एंड होम्स के संस्थापक और समूह कार्यकारी अधिकारी रीतेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा इंडोनेशिया जैसे उच्‍च वृद्धि वाले बाजार में 10 करोड़ डॉलर से अधिक निवेश करने का इरादा है और योग्‍याकार्ता, बानडुंग, सुराबाया सहित इंडोनेशिया में शीर्ष 100 शहरों में मौजूदगी बढ़ाने की हमारी योजना है।

कंपनी ने कहा कि इंडोनेशिया का होटल बाजार क्‍वालिटी लिविंग स्‍पेस की मांग-आपूर्ति असंतुलन का सामना कर रहा है और जब से ओयो यहां आया है उसने अपनी टेक्‍नोलॉजी, ऑपरेशन, ऑनबोर्डिंग और ट्रांसफोरमेशनल क्षमताओं का उपयोग किया है और इन कारकों के बीच अपनी एक जगह बनाई है। वर्तमान में ओयो इंडोनेशिया के 16 शहरों में 150 होटलों का परिचालन कर रही है।

Latest Business News