Hindi News पैसा बिज़नेस 6 महीने में 15 लाख टन से ज्यादा प्याज का हुआ निर्यात, भाव 50-70 रुपए के बीच

6 महीने में 15 लाख टन से ज्यादा प्याज का हुआ निर्यात, भाव 50-70 रुपए के बीच

2017-18 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2017 के दौरान देश से 15.03 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ है जबकि 2016-17 में इस दौरान 13.56 लाख टन का निर्यात हुआ था

Onion- India TV Paisa Onion export rose 11 percent during April September this year

नई दिल्ली। देश से इस साल प्याज के बढ़े हुए निर्यात की वजह से घरेलू स्तर पर रिटेल मार्केट में कीमतें ऊपरी स्तर पर बनी हुई हैं, राजधानी दिल्ली और आसपास की मंडियों में इसका रिटेल भाव 50-55 रुपए प्रति किलो के बीच है, गुरुवार को दिल्ली में प्याज का रिटेल भाव 55 रुपए और गुरुग्राम में भी 55 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया, देश के पूर्वोत्तर में बसे शहरों इंफाल और आइजोल में तो इसका भाव 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

इस साल देश से प्याज के निर्यात में करीब 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2017 के दौरान देश से 15.03 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ है जबकि 2016-17 में इस दौरान 13.56 लाख टन का निर्यात हुआ था, इस साल निर्यात में बढ़ोतरी अप्रैल से जुलाई के दौरान देखने को मिली है, लेकिन अगस्त और सितंबर के दौरान निर्यात कम घटने लगा है।

सरकार ने निर्यात पर लगाम लगाने के लिए इसपर न्यूनतम निर्यात मूल्य की शर्त भी लगा दी है, देश से बाहर प्याज का निर्यात करने के लिए न्यूनतम निर्यात मुल्य 850 डॉलर प्रति टन तय किया गया है। इसे भारतीय करेंसी में देखा जाए तो न्यूनतम निर्यात मूल्य 55 रुपए प्रति किलो है। 

Latest Business News