A
Hindi News पैसा बिज़नेस HPCL की खरीदारी के लिए IOC और GAIL में हिस्सेदारी बेच सकती है ONGC, बाजार से भी जुटा सकती है पैसे

HPCL की खरीदारी के लिए IOC और GAIL में हिस्सेदारी बेच सकती है ONGC, बाजार से भी जुटा सकती है पैसे

ONGC ने कहा है कि वह HPCL के 33,000 करोड़ रुपए के अधिग्रहण सौदे के फाइनेंस के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) और GAIL में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।

HPCL की खरीदारी के लिए IOC और GAIL में हिस्सेदारी बेच सकती है ONGC, बाजार से भी जुटा सकती है पैसे- India TV Paisa HPCL की खरीदारी के लिए IOC और GAIL में हिस्सेदारी बेच सकती है ONGC, बाजार से भी जुटा सकती है पैसे

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने कहा है कि वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के 33,000 करोड़ रुपए के अधिग्रहण सौदे के फाइनेंस के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) और GAIL में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ ने कहा कि कंपनी कर्जमुक्त है। हमें ऋण के रूप में 25,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें : नवंबर-दिसंबर में ONGC की हो जाएगी HPCL, सरकार को मौजूदा बाजार भाव से मिलेंगे 33,000 करोड़ रुपए अधिक

सर्राफ ने कहा कि इस अधिग्रहण के फाइनेंस के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं। एकल आधार पर हमारे पर कर्ज का बोझ नहीं है। हम बाजार से ऋण जुटा सकते हैं। इसके अलावा हमारे कई ऐसे निवेश हैं जिनको बेचकर भी हम धन जुटा सकते हैं। ONGC के पास IOC की 13.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह करीब 26,450 करोड़ रुपए बैठती है। इसके अलावा उसके पास GAIL में 4.87 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसका मूल्य 1,640 करोड़ रुपए बैठता है। सर्राफ ने कहा कि अभी हिस्सेदारी बेचने पर कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी के पास यह एक विकल्प है।

यह भी पढ़ें : गाड़ी में तेल भरवाने पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं, घर में ही हो जाएगी पेट्रोल-डीजल की डिलिवरी!

Latest Business News