A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल के बाद अब रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोत्‍तरी, दिल्‍ली में 48 रुपए महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर

पेट्रोल के बाद अब रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोत्‍तरी, दिल्‍ली में 48 रुपए महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर

अभी तक पेट्रोल के मोर्चे पर महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर रसोई गैस ने बड़ा झटका दिया है। 1 जून से बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है।

LPG- India TV Paisa LPG

नई दिल्‍ली। अभी तक पेट्रोल के मोर्चे पर महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर रसोई गैस ने बड़ा झटका दिया है। 1 जून से बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है। मई में दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 650 रुपए थी। इंडियन ऑयल की तरफ से जारी की गई कीमतों के मुताबिक 1 जून से एलपीजी की कीमत बढ़कर 698 रुपए हो गई है। वहीं सब्सिडी वाली गैस भी महंगी हुई है। सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर लगभग 2 रुपए महंगा हो गया है। मई में सब्सिडी वाली गैस की कीमत 491.21 रुपए थी जो कि अब 493.55 रुपए हो गई है। 

साल में पहली बार बढ़ी गैस की कीमतें 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मई में पांच महीनों की गिरावट के बाद साल में पहली बार LPG की कीमतों में इजाफा हुआ है। बढ़ोत्‍तरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर का दाम 698.50 रुपए, कोलकाता में 723.50 रुपए, मुंबई में 671.50 रुपए और चेन्नई में 712.50 रुपए हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत में 48 रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेडंर के दाम बढ़ने से 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर महंगाई की मार पड़ी है। क्योंकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 1 करोड़ लोग अपनी सब्सिडी त्याग  चुके  हैं।  लगातार  5 महीने से सरकारी की तरफ से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटाए जाने से थोड़ी राहत थी। लेकिन अचानक भारी वृद्धि से एक बार फिर महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर मार पड़ी है।

LPG

3 रुपए महंगा हुआ सब्सिडी वाला सिलेंडर 

बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी हुई है। आज से दिल्ली में इसका दाम 491.21 रुपए से बढ़कर 493.55 रुपए हो गए हैं। वहीं कोलकाता में इसकी कीमतें 494.23 रुपए की तुलना में 496.65 रुपए, मुंबई में 488.94 रुपए की बजाए 491.31 रुपए और चेन्नई में 479.42 रुपए की बजाए 481.84 रुपए हो गई हैं।

कॉमर्शियल सिलेंडर भी 77 रुपए महंगा

LPG की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी का असर सिर्फ रसोई घर में ही नहीं पड़ा है, बल्कि अब इसकी मार होटलों और रेस्‍टोरेंट के अलावा सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वालों पर भी पड़ा है। क्‍योंकि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो आज से दिल्ली में उसकी कीमत 77 रुपए बढ़ गई है। आज से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 1167.50 रुपए से बढ़कर 1244 रुपए हो गए हैं। वहीं कोलकाता में 1212 रुपए से बढ़कर दाम 1291 रुपए हो गए हैं। वहीं मुंबई में 1119 रुपए की बजाए 1196 रुपए और चेन्नई में 1256 रुपए की बजाए 1334 रुपए चुकाने होंगे।

Latest Business News