Hindi News पैसा बिज़नेस नालको का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा, अडानी पावर को हुआ 4,961 करोड़ का घाटा

नालको का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा, अडानी पावर को हुआ 4,961 करोड़ का घाटा

एल्युमिनियम कंपनी नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नालको) का एकल मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपए रहा।

Q4 Results: नालको का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा, अडानी पावर को हुआ 4,961 करोड़ का घाटा- India TV Paisa Q4 Results: नालको का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा, अडानी पावर को हुआ 4,961 करोड़ का घाटा

नई दिल्ली। एल्युमिनियम कंपनी नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नालको) का एकल मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि 2015-16 की इसी तिमाही में उसने 214 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

अडानी पावर को 4,961 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा 

अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड को 31 मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में 4960.5 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि एक साल पहले की अवधि में उसे 1012 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 6586.4 करोड़ रुपए रही। इसी तरह 2016-17 में कंपनी की एकीकृत कुल आय 10 प्रतिशत घटकर 23,203 करोड़ रुपए रही। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद कंपनी के मूंदड़ा संयंत्र के लिए पूरक शुल्क सीटी को मंजूरी नहीं दी गई, जिसका असर उसके वित्तीय निष्पादन पर रहा।

Latest Business News