A
Hindi News पैसा बिज़नेस दलहन और तिलहन के एमएसपी में 100-150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी है शामिल

दलहन और तिलहन के एमएसपी में 100-150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी है शामिल

कृषि मंत्रालय के अनुसार सरकार के द्वारा रबी दलहन और तिलहन फसलों का जो एमएसपी घोषित किया गया है उसमें 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की बोनस राशि भी शामिल है।

दलहन और तिलहन के एमएसपी में 100-150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी है शामिल- India TV Paisa दलहन और तिलहन के एमएसपी में 100-150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी है शामिल

नई दिल्ली कृषि मंत्रालय के अनुसार सरकार के द्वारा रबी दलहन और तिलहन फसलों का जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया गया है उसमें 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की बोनस राशि भी शामिल है। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने 24 अक्‍टूबर को सरकार द्वारा गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड सरसों दाने और सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने के फैसले के बारे में घोषणा की।

मंत्रालय के अनुसार चना के 4,400 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य में 150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस राशि भी शामिल है। इसी प्रकार इस वर्ष मसूर, रेपसीड (सरसों और सूरजमुखी) पर 100 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा।

बोनस को शामिल करते हुए रबी सत्र 2017-18 के लिए मसूर का एमएसपी 4,250 रुपए प्रति क्विंटल, रेपसीड : सरसों का एमएसपी 4,000 रुपए प्रति क्विंटल तथा सूरजमुखी का एमएसपी 4,100 रुपए प्रति क्विंटल है।

गेहूं और जौ के लिए किसी बोनस की घोषणा नहीं की गई है जिनका एमएसपी क्रमश: 1,735 रुपए प्रति क्विंटल और 1,410 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

सरकार दलहनों और तिलहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने और इस प्रकार आयात पर देश की निर्भरता को कम करने के प्रयास के तहत विगत दो वर्षो के दौरान बोनस की घोषणा की थी। रबी फसलों की बुवाई चल रही है और बेहतर मानसून के कारण सरकार को बेहतर उत्पादन होने की उम्मीद है।

Latest Business News