A
Hindi News पैसा बिज़नेस मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमतें, टोकन दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा

मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमतें, टोकन दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा

मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में दैनिक 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है। इसमें 20 प्रतिशत हिस्सा टोकन वाले दूध का होता है।

मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमतें, टोकन दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा- India TV Paisa मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमतें, टोकन दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा

नई दिल्ली। प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में अपने खुली बिक्री वाले दूध टोकन मिल्क के दाम दो रुपये बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने हालांकि पैकेट वाले दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी दूध की खुली बिक्री या टोकन मिल्क पर कल से लागू होगी।

इसके अनुसार टोकन दूध की कीमत मौजूदा 38 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में दैनिक 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है। इसमें 20 प्रतिशत हिस्सा टोकन वाले दूध का होता है। कंपनी का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान कच्चे दूध की लागत तीन से साढे तीन रुपये तक बढ़ जाने की वजह से दाम बढ़ाने पड़े हैं। मदर डेयरी का दूथ अधिकतर दिल्ली एनसीआर में बेचा जाता है। हालांकि कंपनी के अन्य मिल्क प्रोडक्ट पूरे उत्तर भारत में बेचे जाते हैं।

मदर डेयरी से पहले बिहार में दूध के ब्रांड सुधा मिल्क ने भी पिछले महीने अपने दूध की कीमतों में 2-3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने फुल क्रीम दूध के दाम 45 रुपए से बढ़ाकर 48 रुपए, गाय के दूध के दाम 37 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए किए थे। इनके अलावा टोंड मिल्क के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Latest Business News