A
Hindi News पैसा बिज़नेस ये है दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट, रैंकिंग में भारत भी फिसला

ये है दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट, रैंकिंग में भारत भी फिसला

इंडेक्स में बताया गया है कि 2017 के दौरान कौन सा देश भ्रष्टाचार को लेकर वैश्विक स्तर पर किस स्थान पर रहा। इंडेक्स में यह भी बताया गया है कि देश में 2016 के मुकाबले भ्रष्टाचार बढ़ा है और किसमें घटा है।

CORRUPTION PERCEPTIONS INDEX 2017- India TV Paisa MOST AND LEAST CORRUPT COUNTRIES IN CORRUPTION PERCEPTIONS INDEX 2017 FROM TRANSPARENCY INTERNATIONAL

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार को लेकर आंकड़े जारी करने वाली अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने इस हफ्ते 180 देशों का भ्रष्टाचार अनुभूति इंडेक्स (Corruption Perceptions Index) जारी की है, इंडेक्स में बताया गया है कि 2017 के दौरान कौन सा देश भ्रष्टाचार को लेकर वैश्विक स्तर पर किस स्थान पर रहा। इंडेक्स में यह भी बताया गया है कि देश में 2016 के मुकाबले भ्रष्टाचार बढ़ा है और किसमें घटा है। इंडेक्स के मुताबिक 2016 के मुकाबले 2017 के दौरान भारत में भ्रष्टाचार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इंडेक्स में भारत नीचे खिसक गया है।

लिस्ट में भारत 81वें स्थान पर

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के Corruption Perceptions Index 2017 (CPI 2017) के मुताबिक 2016 की तरह भारत का CPI स्कोर 40 रख गया है लेकिन स्कोर स्थिर रहने के बावजूद CPI रैंकिंग में भारत 79वें स्थान से फिसलकर 81वें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि BRICS देशों में भ्रष्टाचार को लेकर भारत बिल्कुल मध्य में है, दक्षिण अफ्रीका और चीन भारत से ऊपर हैं और ब्राजील तथा रूस भारत से नीच हैं। BRICS देशों में भ्रष्टाचार को लेकर दक्षिण अफ्रीका 71वें, चीन 77वें, भारत 81वें, ब्राजील 96वें और रूस 135वें स्थान पर है।

MOST AND LEAST CORRUPT COUNTRIES IN CORRUPTION PERCEPTIONS INDEX 2017 FROM TRANSPARENCY INTERNATIONAL

न्यूजीलैंड सबसे ईमानदार देश

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के Corruption Perceptions Index (CPI) के मुताबिक 2017 के दौरान 180 देशों में सबसे कम भ्रष्टाचार न्यूजीलैंड में दर्ज किया गया है, CPI के तहत न्यूजीलैंड को 89 का स्कोर दिया गया है और इंडेक्स में यह पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर यूरोपीय देश डेनमार्क, तीसरे स्थान पर फिनलैंड, चौथे पर नॉर्वे, पांचवें पर स्विटजरलैंड, छठे पर सिंगापुर, सातवें पर स्वीडन, आठवें पर कनाडा, नौवें पर लग्जमबर्ग और दसवें स्थान पर नीदरलैंड है।

MOST AND LEAST CORRUPT COUNTRIES IN CORRUPTION PERCEPTIONS INDEX 2017 FROM TRANSPARENCY INTERNATIONAL

सोमालिया सबसे भ्रष्ट देश

CPI के मुताबिक 2017 के दौरान 180 देशों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सोमालिया में दर्ज किया गया है, CPI में सोमालिया को सिर्फ 9 स्कोर दिया है और इंडेक्स में वह 180वें स्थान पर है। इससे पहले दक्षिणी सुडान 179वें, सीरिया 178वें, अफगानीस्तान 177वें और यमन 175वें स्थान पर है।

MOST AND LEAST CORRUPT COUNTRIES IN CORRUPTION PERCEPTIONS INDEX 2017 FROM TRANSPARENCY INTERNATIONAL

भ्रष्टाचार पर 2017 में लगाम लगाने वाले देश

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुताबिक जिन देशों ने 2017 के दौरान अपने यहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है उनमें सबसे आगे बारबाडोस, ट्रिनिडैड एंड टोबैगो, संयुक्त अरब अमिरात, जैमेका, उत्तरी कोरिया, ब्रूनई, यूनान, बेलारूस और तंजानिया आगे हैं।

MOST AND LEAST CORRUPT COUNTRIES IN CORRUPTION PERCEPTIONS INDEX 2017 FROM TRANSPARENCY INTERNATIONAL

इन देशों में 2017 के दौरान बढ़ा भ्रष्टाचार

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुताबिक 2017 के दौरान जिन देशों में भ्रष्टाचार में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है उनमें सबसे आगे बहरीन है, इसके बाद लाइबेरिया, सैंट लूसिया, तजाकिस्तान, सुरिनाम और मॉरिसिस का नाम आता है।

Latest Business News