A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में 100 करोड़ के पास पहुंची मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, जियो को मिले 14.59 करोड़ यूजर्स

भारत में 100 करोड़ के पास पहुंची मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, जियो को मिले 14.59 करोड़ यूजर्स

देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या जल्‍द ही 100 करोड़ के पार पहुंचने वाली है।

mobile users- India TV Paisa mobile users

नयी दिल्ली। देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या जल्‍द ही 100 करोड़ के पार पहुंचने वाली है। हाल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में यह बढ़कर 97.54 करोड़ पर पहुंच गई है। सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर के दौरान कुल 83.3 लाख नए मोबाइल कनेक्शन दिए गए।

इस अनुमान में रिलायंस जियो के 14.59 करोड़ कनेक्शनों के साथ अक्तूबर अंत तक के आंकड़े शामिल हैं। वहीं एमटीएनएल के 36 लाख कनेक्शन के आंकड़े भी शामिल हैं।  सीओएआई ने बयान में कहा कि इन आंकड़ों में रिलायंस जियो इन्फोकॉम, एमटीएनएल के अक्तूबर अंत तक के आंकड़े शामिल हैं।

नवंबर तक 28.95 करोड़ कनेक्शनों तथा 29.68 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल शीर्ष पर है। वहीं वोडाफोन 21.1 करोड़ कनेक्शनों के साथ दूसरे, आइडिया सेल्युलर 19.4 करोड़ कनेक्शनों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Latest Business News