A
Hindi News पैसा बिज़नेस 5 लाख कार बेचने के बाद भी मारुति सुजुकी का Q2 मुनाफा सिर्फ 3.4% बढ़ा, GST की वजह से प्रॉफिट मार्जिन घटा

5 लाख कार बेचने के बाद भी मारुति सुजुकी का Q2 मुनाफा सिर्फ 3.4% बढ़ा, GST की वजह से प्रॉफिट मार्जिन घटा

मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा 3.4 5% की वृद्धि के साथ 2,484.3 करोड़ रुपए रहा है। इसी अवधि में बिक्री 21.8 प्रतिशत बढ़कर 21,438.1 करोड़ रुपए रही

5 लाख कार बेचने के बाद भी मारुति सुजुकी का Q2 मुनाफा सिर्फ 3.4% बढ़ा, GST की वजह से प्रॉफिट मार्जिन घटा- India TV Paisa 5 लाख कार बेचने के बाद भी मारुति सुजुकी का Q2 मुनाफा सिर्फ 3.4% बढ़ा, GST की वजह से प्रॉफिट मार्जिन घटा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री बढ़ने के बावजूद कंपनी को उम्‍मीद के मुताबिक ज्‍यादा फायदा नहीं हुआ है। चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा 3.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,484.3 करोड़ रुपए रहा है। इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 21.8 प्रतिशत बढ़कर 21,438.1 करोड़ रुपए की रही है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,402 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

मारुति सुजुकी के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान उसकी गाड़ियों की बिक्री में करीब 17.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, लेकिन उसका शुद्ध लाभ सिर्फ 3.4 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि बढ़े हुए टैक्स की वजह से उसके निवेश पर ज्यादा रिटर्न नहीं मिला है। सितंबर तिमाही के दौरान देश में जीएसटी के तौर पर नई टैक्स व्यवस्था लागू हुई है और जीएसटी की वजह से मारुति के प्रॉफिट मार्जिन में कमी आई है।

मारुति के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 4,92,118 यूनिट की रही, जिसमें से 4,57,401 यूनिट की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है। 34,717 यूनिट का निर्यात किया गया है। कंपनी ने इस दौरान कुल 21,438.1 करोड़ रुपए की गाड़ियों की बिक्री की है, जिसमें से शुद्ध लाभ 2,484.3 करोड़ रुपए का है।

कंपनी के मुताबिक ज्यादा बिक्री की वजह से उसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में तो 24 फीसदी का इजाफा हुआ है लेकिन बढ़े हुए टैक्स की मार से शुद्ध लाभ में सिर्फ 3.4 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। मारुति के मुताबिक सितंबर तिमाही के दौरान घरेलू मार्केट में उसकी सबसे ज्यादा कॉम्पेक्ट सेग्मेंट की गाड़ियां बिकी हैं, इस दौरान कुल 2,09,932 कॉम्पेक्ट सेग्मेंट की गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो वित्तवर्ष 2016-17 की सितंबर तिमाही के मुकाबले 43.5 फीसदी अधिक है।

Latest Business News