Hindi News पैसा बिज़नेस पहली तिमाही की मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.4 फीसदी बढ़कर 15.56 करोड़ पहुंचा, कुल मिलाकर बेचीं 3,94,571 कारें

पहली तिमाही की मारुति सुजुकी का मुनाफा 4.4 फीसदी बढ़कर 15.56 करोड़ पहुंचा, कुल मिलाकर बेचीं 3,94,571 कारें

मारुति सुजुकी ने चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान मुनाफे में 4.4% की बढ़त दर्ज की है। पहली तिमाही में इसे 1,556 करोड़ का मुनाफा हुआ है

मारुति सुजुकी का Q1 मुनाफा 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ हुआ, 3 महीने में बेचीं 3.94 लाख कार- India TV Paisa मारुति सुजुकी का Q1 मुनाफा 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ हुआ, 3 महीने में बेचीं 3.94 लाख कार

नई दिल्‍ली। कार की बिक्री के मामले में भारत की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान मुनाफे में 4.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। हालांकि, कमोडिटी की कीमतें बढ़ने और नई कर प्रणाली का असर कंपनी की कमाई पर पड़ा है और यह विश्‍लेषकों के अनुमान से कहीं कम रहा। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 3,94, 571 कारें बेचीं जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 13.2 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया बलेनो का टॉप वेरिएंट, कीमत 8.34 लाख रुपए

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि 30 जून को समाप्‍त हुई पहली तिमाही में इसे 1,556 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,491 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। विश्‍लेषकों का अनुमान था कि मारुति सुजुकी को 1,701 करोड़ रुपए का लाभ होगा। मारुति सुजुकी की कुल आय समीक्षाधीन अवधि में 17 फीसदी बढ़ कर 20,460 करोड़ रुपए होगी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल मिलाकर 3,94, 571 गाडि़यां बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13.2 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें : एक्सिस बैंक करेगी Snapdeal के मोबाइल वॉलेट फ्रीचार्ज का अधिग्रहण, 385 करोड़ रुपए में सौदा हुआ तय 

Latest Business News