A
Hindi News पैसा बिज़नेस मारुति सुजुकी का Q3 शुद्ध लाभ 17% घटकर 1,489 करोड़ रुपए रहा, 5 साल में यह है सबसे बड़ी तिमाही गिरावट

मारुति सुजुकी का Q3 शुद्ध लाभ 17% घटकर 1,489 करोड़ रुपए रहा, 5 साल में यह है सबसे बड़ी तिमाही गिरावट

यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी के तिमाही लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। 30 सितंबर 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा 9.8 प्रतिशत घटकर 2,240.4 करोड़ रुपए रह गया था।

maruti suzuki- India TV Paisa Image Source : MARUTI SUZUKI maruti suzuki

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17.21 प्रतिशत घटकर 1,489.3 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,799 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 20,585.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,528.1 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री का आंकड़ा 0.6 प्रतिशत घटकर 4,28,643 इकाई रह गया। कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में त्‍योहारी सीजन में उम्‍मीद से कम बिक्री होने, उच्‍च कमोडिटी कीमतें और विदेशी विनिमय दर के अधिक होने की वजह से प्रदर्शन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी के तिमाही लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। 30 सितंबर 2018 को समाप्‍त दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा 9.8 प्रतिशत घटकर 2,240.4 करोड़ रुपए रह गया था। तिमाही लाभ में चार साल में यह पहली गिरावट थी। तीसरी तिमाही में गिरावट पिछले पांच साल में सबसे ज्‍यादा है। मारुति सुजुकी का 2013-14 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 35.46 प्रतिशत घटकर 800.1 करोड़ रुपए रहा था।

मारुति सुजुकी ने कहा है कि चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसके प्रदर्शन को कमजोर बाजार परिस्थितियों के हिसाब से देखा जाना चाहिए। ऑटो इंडस्‍ट्री के शीर्ष संगठन सिआम ने अनुमान लगाया है कि साल के लिए यात्री वाहन घरेलू बाजार की वृद्धि दर 8-10 प्रतिशत रहेगी।

Latest Business News