A
Hindi News पैसा बिज़नेस Tata Nano पर Maruti के चेयरमैन भार्गव ने कसा तंज, कहा ग्राहकों की उम्‍मीदों पर पूरी तरह रही विफल

Tata Nano पर Maruti के चेयरमैन भार्गव ने कसा तंज, कहा ग्राहकों की उम्‍मीदों पर पूरी तरह रही विफल

आरसी भार्गव ने आज कहा कि छोटी कार Tata Nano सिर्फ एक या दो वजह से असफल नहीं रही, बल्कि यह पूरी तरह ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर पाई।

Tata Nano पर Maruti के चेयरमैन भार्गव ने कसा तंज, कहा ग्राहकों की उम्‍मीदों पर पूरी तरह रही विफल- India TV Paisa Tata Nano पर Maruti के चेयरमैन भार्गव ने कसा तंज, कहा ग्राहकों की उम्‍मीदों पर पूरी तरह रही विफल

नयी दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनी Maruti Suzuki India के चेयरमैन आरसी भार्गव ने आज कहा कि छोटी कार Tata Nano सिर्फ एक या दो वजह से असफल नहीं रही, बल्कि यह पूरी तरह ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर पाई।

यह भी पढें:  एंट्री सेगमेंट हैचबैक बाजार में तहलका मचाने आ रही है नई Tata Nano

तस्वीरों में देखिए कैसी हो सकती है नई टाटा नैनो पेलिकन

tata pelican

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

आरसी भार्गव ने कहा कि

दोपहिया रखने वाला जब कार खरीदता है तो वह कार जैसी सुविधा भी चाहता है। वह उसे सिर्फ परिवहन के लिए किसी साधन के रूप में नहीं देखता।

उन्होंने यहां एक परिचर्चा में कहा, मेरा मानना है कि नैनो कुल मिलाकर ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल रही। सिर्फ एक या दो कारणों से नहीं पूर्ण रूप से।

यह भी पढें: कीमत और माइलेज में चैं‍पियन, ये हैं बाजार में मौजूद 3 लाख रुपए से कम कीमत की गाड़ियां

उन्होंने कहा कि इस मूल्य पर परियोजना चुनौती है। साथ ही यह ग्रहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने की चुनौती भी है।

भार्गव ने हालांकि, दोहराया कि रतन टाटा को आम लोगों को सस्ती कार उपलब्ध कराने के प्रयास का श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टाटा का नैनो के पीछे विचार दोपहिया वाहन रखने वालों को एक सुरक्षित परिवहन का साधन उपलब्ध कराना था, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

Latest Business News