Hindi News पैसा बिज़नेस विजय माल्‍या को लगा बड़ा झटका, यूके हाईकोर्ट ने लंदन का मकान जब्‍त करने के खिलाफ याचिका को किया रद्द

विजय माल्‍या को लगा बड़ा झटका, यूके हाईकोर्ट ने लंदन का मकान जब्‍त करने के खिलाफ याचिका को किया रद्द

शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन के पॉश इलाके में स्थित अपने घर को बचाने में मामले में बड़ा झटका लगा।

vijay mallya - India TV Paisa Image Source : VIJAY MALLYA vijay mallya

लंदन। शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन के पॉश इलाके में स्थित अपने घर को बचाने में मामले में बड़ा झटका लगा। स्विस बैंक यूबीएस द्वारा अपने कर्ज की वसूली के लिए जब्ती के खिलाफ उनकी कानूनी टीम द्वारा दी गई दलीलों को यूके हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। 

बैंक ने गिरवी रखकर लिए गए 2.04 करोड़ पौंड के कर्ज की अदायगी नहीं करने पर सेन्ट्रल लंदन के कॉर्नवॉल टेरेस स्थित संपत्ति को जब्त करने की मांग की थी। इस संपत्ति को यूके हाईकोर्ट में विजय माल्या, उनके परिवार और यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप कॉरपोरेट गेस्ट के लिए उच्च वर्ग का मकान बताया गया था। 

हालांकि इस मामले में सुनवाई अगले वर्ष मई में तय है। हाईकोर्ट ने बुधवार को यूबीएस की अर्जी के पक्ष में फैसला दिया। वहीं यूबीएस ने अपने बयान में कहा कि यूबीएस निर्णय से खुश है। यह देखते हुए कि कार्रवाई चल रही है ऐसे में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

दो दिन की सुनवाई के बाद जज चीफ मास्‍टर मार्श ने अपने फैसले में कहा कि यहां ऐसा कोई आधार नहीं है जिसकी वजह से याचिकाकर्ता को अपने बचाव का अवसर नहीं दिया जा सकता है।

Latest Business News