A
Hindi News पैसा बिज़नेस महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल हुई 1 ट्रिलियन मार्केट-कैप क्‍लब में, बाजार पूंजीकरण हुआ एक लाख करोड़ रपए के पार

महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल हुई 1 ट्रिलियन मार्केट-कैप क्‍लब में, बाजार पूंजीकरण हुआ एक लाख करोड़ रपए के पार

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज एक ट्रिलियन मार्केट कैपिटालाइजेशन क्‍लब में प्रवेश कर लिया है।

mahindra- India TV Paisa mahindra  

नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज एक ट्रिलियन मार्केट कैपिटालाइजेशन क्‍लब में प्रवेश कर लिया है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में आज एमएंडएम के शेयर की कीमत 52 हफ्ते के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचने के बाद कपंनी इस प्रतिष्ठित क्‍लब में शामिल हो गई।

कंपनी का शेयर आज तेजी के साथ 815 रुपए पर खुला और इसने सोमवार को बंद हुए कीमत से 2.23 प्रतिशत की तेजी हासिल करते हुए आज सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 819.10 रुपए को छू लिया।

इस तेजी के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 1,01,829.91 करोड़ रुपए हो गया, जो कल बाजार बंद होने के समय रहे 99,604.59 करोड़ रुपए के स्तर से 2,225.32 करोड़ रुपए अधिक है। 

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी कंपनी का शेयर 816 रुपए पर खुला और सुबह के कारोबार में 2.16 प्रतिशत चढ़कर 818.80 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। यह भी उसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंडसइंड बैंक का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो चुका है। 

Latest Business News