Hindi News पैसा बिज़नेस महिंद्रा ने टाटा की बोली की बराबरी की, पहले चरण में सरकार को करेगी 150 इलेक्ट्रिक कार की सप्‍लाई

महिंद्रा ने टाटा की बोली की बराबरी की, पहले चरण में सरकार को करेगी 150 इलेक्ट्रिक कार की सप्‍लाई

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले सप्ताह हुई 10,000 इलेक्ट्रिक कारों की बोली में टाटा मोटर्स द्वारा लगाई गई सबसे कम बोली कीमत की बराबरी कर ली है।

महिंद्रा ने टाटा की बोली की बराबरी की, पहले चरण में सरकार को करेगी 150 इलेक्ट्रिक कार की सप्‍लाई- India TV Paisa महिंद्रा ने टाटा की बोली की बराबरी की, पहले चरण में सरकार को करेगी 150 इलेक्ट्रिक कार की सप्‍लाई

नई दिल्ली घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले सप्ताह हुई 10,000 इलेक्ट्रिक कारों की बोली में टाटा मोटर्स द्वारा लगाई गई सबसे कम बोली कीमत की बराबरी कर ली है। कंपनी पहले चरण में 150 वाहनों की आपूर्ति करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी इफीशिएंसी सर्विसेज लि. (EESL) ने यह जानकारी दी।

EESL ने एक बयान में कहा कि,

EESL पहले चरण के आर्डर की पुष्टि करती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने टाटा मोटर्स द्वारा लगाई गई सबसे कम बोली कीमत की बराबरी की है।

यह भी पढ़ें :पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया आलोचकों को जवाब, कहा GDP पहली बार घटकर 5.7 प्रतिशत पर नहीं आई

पहले चरण में महिंद्रा एंड महिंद्रा 150 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति करेगी। पहले चरण की डिलीवरी के बाद दूसरे चरण में 9,500 वाहनों का ऑर्डर दिया जाएगा। ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि निविदा शर्तों के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा 40 प्रतिशत आर्डर की आपूर्ति कर सकती है। लेकिन वह पहले चरण में 500 इलेक्ट्रिक कारों के ऑर्डर में 30 प्रतिशत की आपूर्ति करने पर सहमत हुई है। इसके तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा 150 कारों की आपूर्ति करेगी और टाटा मोटर्स 350 कार उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें : 5 प्रतिशत और घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मंत्री ने राज्‍यों से वैट में कटौती करने को कहा

दूसरे चरण में 9,500 कारों की खरीद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोली की बराबरी कर ली है। निविदा के तहत वह कुल आर्डर के 40 प्रतिशत की आपूर्ति कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स 10,000 इलेक्ट्रिक कारों की नीलामी के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। कंपनी ने 10.16 लाख रुपए की सबसे कम बोली लगायी। इसमें GST शामिल नहीं है।

टाटा मोटर्स GST के साथ 11.2 लाख रुपए में कार उपलब्ध कराएगी और पांच साल की वारंटी देगी। यह मौजूदा तीन साल की गारंटी वाली ई-कार की खुदरा कीमत से 25 प्रतिशत कम है।

Latest Business News