A
Hindi News पैसा बिज़नेस LIC ने अप्रैल-नवंबर के दौरान शेयरों में किया 44 हजार करोड़ रुपए का निवेश, अब नहीं करेगा अतिरिक्‍त शेयरों की खरीदारी

LIC ने अप्रैल-नवंबर के दौरान शेयरों में किया 44 हजार करोड़ रुपए का निवेश, अब नहीं करेगा अतिरिक्‍त शेयरों की खरीदारी

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान शेयर बाजारों में 44 हजार करोड़ रुपये निवेश किया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है।

LIC- India TV Paisa LIC

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान शेयर बाजारों में 44 हजार करोड़ रुपये निवेश किया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। LIC ने कहा कि पिछले साल आलोच्य अवधि में उसने कुल 29 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया था। चालू वित्‍त वर्ष के पूर्वार्द्ध में उसने शेयरों में 39,224 करोड़ रुपए का निवेश किया। पिछले वित्‍त वर्ष के पूर्वार्द्ध में यह 18 हजार करोड़ रुपए रहा था।

एलआईसी के चेयरमैन वी के शर्मा ने कहा कि इस साल के पूर्वार्द्ध में सरकार ने विनिवेश कार्यक्रम को तेज किया और हम दीर्घकालिक निवेशक के तौर पर मौजूद रहे। पिछले वित्‍त वर्ष में कंपनी ने शेयरों में कुल 47 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया था।

हालांकि शर्मा ने कहा कि चालू वित्‍त वर्ष की शेष अवधि में अब LIC शेयरों की लिवाली के प्रति आक्रामक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, हम शेयरों की अतिरिक्त खरीदारी नहीं करना चाहते हैं। बाजार अपनी ऊंचाई पर है। हम शेयरों की नियमित खरीद-बिक्री करते रहेंगे, पर शेयरों की खरीद में आक्रामक नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में कमी के कारण कंपनी को ऋणपत्रों से होने वाली आय में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि LIC सरकारी प्रतिभूतियों में अधिक निवेश को इच्छुक है क्योंकि यह बीमाधारकों और पेंशनभोगियों के लिए लाभदायक होगा।

Latest Business News