A
Hindi News पैसा बिज़नेस जेट एयरवेज कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ीं, टॉप मैनेजमेंट और पायलटों को नहीं मिला सितंबर का वेतन

जेट एयरवेज कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ीं, टॉप मैनेजमेंट और पायलटों को नहीं मिला सितंबर का वेतन

जेट एयरवेज अपने प्रबंधन के वरिष्ठ कर्मचारियों, पायलटों और इंजीनियरों को सितंबर का वेतन देने की कोई निश्चित तारीख बताने में नाकाम रही है।

<p>Jet Airways</p>- India TV Paisa Jet Airways

मुंबई। नरेश गोयल की जेट एयरवेज के कर्मचारियों की दिवाली इस बार सूनी रह सकती है। कंपनी अपने प्रबंधन के वरिष्ठ कर्मचारियों, पायलटों और इंजीनियरों को सितंबर का वेतन देने की कोई निश्चित तारीख बताने में नाकाम रही है। यह एयरलाइन नकदी के संकट से जूझ रही है। 

अगस्त के वेतन का भुगतान ना करने के बाद एयरलाइन ने छह सितंबर को सूचना दी थी कि इन श्रेणियों के कर्मचारियों का वेतन नवंबर तक दो हिस्सों में दिया जाएगा। यानी कि अगस्त का वेतन 11 सितंबर और 26 सितंबर को देना था जबकि सितंबर का वेतन 11 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को देना है। 

बहरहाल, उसने 11 सितंबर को अगस्त के वेतन के 50 फीसदी हिस्से का भुगतान कर दिया जबकि शेष 50 फीसदी वेतन दो किश्तों में 26 सितंबर और नौ अक्टूबर को देना था। 
सूत्र ने बताया कि अब एयरलाइन को सितंबर के वेतन की पहली किश्त निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद देनी है। 

Latest Business News