A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत ने एडीबी से कहा, ऋण की मंजूरी और वितरण का समय घटाया जाए

भारत ने एडीबी से कहा, ऋण की मंजूरी और वितरण का समय घटाया जाए

भारत ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से कहा है कि वह ऋण की मंजूरी को लिए जाने वाले समय में कमी लाए और साथ ही इसका तेजी से वितरण भी करे।

भारत ने एडीबी से कहा, ऋण की मंजूरी और वितरण का समय घटाया जाए- India TV Paisa भारत ने एडीबी से कहा, ऋण की मंजूरी और वितरण का समय घटाया जाए

एडीबी के गवर्नरों के बिजनेस सेशन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एडीबी से दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए नयी दिल्ली में क्षेत्रीय हब स्थापित करने को कहा जिससे ज्यादातर प्रस्तावों की जांच का काम तेजी से निपटाया जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक ने अपनी पड़ताल और प्रक्रियाओं के काम को समय के हिसाब से रखा है, लेकिन लोगों की आकांक्षाओं से तालमेल के लिए और अधिक किया जा सकता है।

Latest Business News