Hindi News पैसा बिज़नेस नवरात्र का पहला दिन रहा शुभ, शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा

नवरात्र का पहला दिन रहा शुभ, शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा

बुधवार को शेयर बाजारों में लौटी तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है।

investore wealth- India TV Paisa Image Source : INVESTORE WEALTH investore wealth

नई दिल्‍ली। बुधवार को शेयर बाजारों में लौटी तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है। बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 461.42 अंक चढ़ गया। 

बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो एवं स्‍टील कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,08,467.04 करोड़ रुपए बढ़कर 1,38,39,750.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स में 175 अंक की गिरावट आई थी। 

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में बिकवाली ज्यादा हो गई थी। इस निचले स्तर से बाजार उबरा है। फाइनेंस कंपनियों की अगुवाई में और रुपए में सुधार से बाजार में तेजी का रुख बना। रुपया अपने रिकॉर्ड निम्‍न स्‍तर से 34 पैसे के सुधार के साथ 74.05 (इंट्रा-डे) पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनी के शेयरों में से 25 में तेजी रही, जबकि पांच में गिरावट दर्ज की गई। स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक में 6.6 प्रतिशत तक की तेजी रही। बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,058 में तेजी, जबकि 611 में गिरावट रही। 131 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। एसएंडपी बीएसई इंडेक्‍स 4.23 प्रतिशत और स्‍मालकैप 3.67 प्रतिशत सुधर गए।

Latest Business News