A
Hindi News पैसा बिज़नेस पूर्व CFO के साथ कंपनी से नाता तोड़ने संबंधी समझौते पर इंफोसिस ने SEBI के समक्ष निपटान अपील दायर की

पूर्व CFO के साथ कंपनी से नाता तोड़ने संबंधी समझौते पर इंफोसिस ने SEBI के समक्ष निपटान अपील दायर की

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) राजीव बंसल के फर्म से नाता तोड़ने संबंधी भुगतान समझौते को लेकर खुलासा नियमों में बरती गई कथित खामियों के मामले में SEBI के समक्ष निपटान अपील दायर की है।

Sebi- India TV Paisa Sebi

नई दिल्ली देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) राजीव बंसल के फर्म से नाता तोड़ने संबंधी भुगतान समझौते को लेकर खुलासा नियमों में बरती गई कथित खामियों के मामले में SEBI के समक्ष निपटान अपील दायर की है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि यह निपटान प्रक्रिया इस वादे पर आधारित है कि आवेदक कानून के तहत निकलने वाले निष्कर्ष को न तो स्वीकार करेगा न ही इनसे इनकार करेगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ यह निपटान आवेदन पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी के साथ अक्‍टूबर, 2015 में किए गए कंपनी छोड़ने संबंधी भुगतान समझौते के बारे में है। इंफोसिस इस गोपनीय निपटान प्रक्रिया के पूरा होने के बाद इसका ब्योरा उपलब्ध कराएगी।

सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस CFO निपटान प्रक्रिया में अलग से नामांकन एवं पारिश्रमिक से संबंधित समिति और ऑडिट समिति से मंजूरी नहीं लेने के आरोपों का समाधान करना चाहती है।

Latest Business News