A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI की पॉलिसी से नाखुश रुपया, कारोबार के दौरान गिरकर 74.13 प्रति डॉलर के नए न्यूनमत स्तर पर आया

RBI की पॉलिसी से नाखुश रुपया, कारोबार के दौरान गिरकर 74.13 प्रति डॉलर के नए न्यूनमत स्तर पर आया

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को कारोबार के दौरान पहली बार 74 प्रति डॉलर से नीचे चला गया।

indian rupee- India TV Paisa Image Source : PTI indian rupee

मुंबई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को कारोबार के दौरान पहली बार 74 प्रति डॉलर से नीचे चला गया। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद रुपया 55 पैसे टूटकर 74.13 प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। 

कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच निवेशकों में विदेशी कोषों की निकासी तथा चालू खाते के घाटे को लेकर चिंता बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में रुपया 73.56 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला। लेकिन यह शुरुआती मजबूती को कायम नहीं रख पाया और जल्द 74 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। 

गुरुवार को रुपया 24 पैसे के नुकसान के साथ 73.58 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 792 अंक टूटकर 34,376 के स्‍तर पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्‍स 2000 अंक से ज्‍यादा टूट चुका है।  

Latest Business News