Hindi News पैसा बिज़नेस भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में 2017 में हुए 2.1 अरब डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण के सौदे, जल्‍द पूरा होगा फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट डील

भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में 2017 में हुए 2.1 अरब डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण के सौदे, जल्‍द पूरा होगा फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट डील

तेजी से उभरते भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग में 2017 में 211 करोड़ डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण के सौदे हए। इसके अलावा भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा विलय सौदा - फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

Indian e-commerce market sees M&A deals worth 2.1 billion dollar in 2017- India TV Paisa Indian e-commerce market sees M&A deals worth 2.1 billion dollar in 2017

नई दिल्ली। तेजी से उभरते भारतीय ई-कॉमर्स उद्योग में 2017 में 211 करोड़ डॉलर के विलय एवं अधिग्रहण के सौदे हए। इसके अलावा भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा विलय सौदा - फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट जल्द पूरा होने की उम्मीद है। वैश्विक ऑडिट एवं परामर्श कंपनी ग्रांट थॉर्नटन के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में 211.2 करोड़ डॉलर के कुल 21 सौदे हुए। हालांकि, यह 2016 में हुए सौदों की तुलना में कम है। 2016 में 222.4 करोड़ डॉलर के 18 सौदे हुए।

आंकड़ों के मुताबिक जनवरी - अप्रैल 2018 के दौरान 22.6 करोड़ डॉलर मूल्य के छह सौदे हुए। मॉर्गन स्टेनली के अनुमान के मुताबिक अगर वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट के बीच सौदा होता है तो यह भारतीय ई-कॉमर्स बाजार का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा।

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के कार्यकारी निदेशक विद्या शंकर ने कहा कि भारतीय ई-कॉमर्स बाजार स्थिर है और आगे बढ़ रहा है। समय के साथ खरीद दर में तेजी आई है। शंकर ने फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट के बीच प्रस्तावित सौदे पर कहा कि अमेरिका की दिग्गज खुदरा कंपनी का अधिग्रहण के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों और बाजारों में प्रवेश करने का रिकॉर्ड रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत में लंबी अवधि का काम है इसलिए उसका ऑनलाइन क्षेत्र में कदम रखना काफी महत्वपूर्ण है। सूत्रों के अनुसार वॉलमार्ट भारत की फ्लिपकार्ट में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिये 15 अरब डॉलर का निवेश करेगी। वह गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट को भी साथ ला रही है। कुल मिलाकर भारतीय ई-टेलर कंपनी का मूल्य 20 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

Latest Business News