A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI: विदेशी मुद्रा भंडार 1.3 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर पहुंचा

RBI: विदेशी मुद्रा भंडार 1.3 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जून को समाप्त सप्ताह में 1.35 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर आ गया।

India's forex reserves decline by 1.35 bn to USD 422.2 billion dollar- India TV Paisa India's forex reserves decline by 1.35 bn to USD 422.2 billion dollar

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जून को समाप्त सप्ताह में 1.35 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियां घटने से मुद्रा भंडार घटा है।

यह भी पढ़ें: 'सभी वस्तुओं को GST के दायरे में लाने का सही समय', अब Aadhaar से भी हो सकेगा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन

आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.554 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। पिछले साल 13 अप्रैल 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.353 अरब डॉलर घटकर 394.44 अरब डॉलर रह गईं। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियों का प्रमुख हिस्सा होता है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।

यह भी पढ़ें: NITI Aayog: दोपहिया-तिपहिया वाहन विनिर्माता 2 सप्ताह में दें सुझाव, ई वाहन के लिए क्या है प्लान?

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ विशेष आहरण अधिकार 0.1 मिलियन डॉलर से गिरकर 1.449 अरब अमेरीकी डॉलर हो गया। फंड के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी 0.2 मिलियन अमरीकी डॉलर से घटकर 3.345 अरब अमेरीकी डॉलर हो गई है। 

Latest Business News