A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी ने बढ़ाई सरकार की कमाई, 6 महीने में डायरेक्ट टैक्स की ऊगाही 16% बढ़ी

नोटबंदी ने बढ़ाई सरकार की कमाई, 6 महीने में डायरेक्ट टैक्स की ऊगाही 16% बढ़ी

2017-18 की पहली छमाही के दौरान डायरेक्ट टैक्स उगाही 15.8 फीसदी बढ़कर 3.86 लाख करोड़ रुपए दर्ज की गई है

नोटबंदी ने बढ़ाई सरकार की कमाई, 6 महीने में डायरेक्ट टैक्स की ऊगाही 3.86 लाख करोड़ रही- India TV Paisa नोटबंदी ने बढ़ाई सरकार की कमाई, 6 महीने में डायरेक्ट टैक्स की ऊगाही 3.86 लाख करोड़ रही

नई दिल्ली। नोटबंदी की वजह से बढ़ी टैक्स चुकाने वालों की संख्या से इस साल सरकार को फायदा हुआ है, सरकार की टैक्स उगाही में पिछले साल के मुकाबले करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय वित्तमंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही के दौरान डायरेक्ट टैक्स उगाही 15.8 फीसदी बढ़कर 3.86 लाख करोड़ रुपए दर्ज की गई है।

सरकार ने वित्तवर्ष 2017-18 के लिए 9.8 लाख करोड़ रुपए के कुल बजट अनुमान का डायरेक्ट टैक्स से उगाही का जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था वह 3.86 लाख करोड़ रुपए की उगाही के साथ 6 महीने में 39.4 फीसदी पूरा हुआ है।

वित्तमंत्रालय के मुताबिक अप्रैल से सितंबर के दौरान डायरेक्ट टैक्स की कुल उगाही 4.66 लाख करोड़ रुपए दर्ज की गई थी जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.3 फीसदी अधिक है, कुल उगाही में से 79,660 करोड़ रुपए वापस रिफंड किए गए हैं।

एडवांस टैक्स से हुई उगाही की बात करें तो अप्रैल से सितंबर के दौरान इस साल 1.77 लाख करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर जमा हुऐ हैं जो पिछल साल की समान अवधि के मुकाबले 11.5 फीसदी अधिक है। इसके तहत कार्पोरेट इनकम एडवांस टैक्स में 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि पर्सनल इनकम टैक्स एडवांस टैक्स में 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। नोटबंदी की वजह से ही पर्सनल इनकम टैक्स का दायरा बढ़ा है।

Latest Business News