Hindi News पैसा बिज़नेस आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 80 जगहों पर छापे मारे

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 80 जगहों पर छापे मारे

आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ) ने टैक्स चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में करीब 80 जगहों पर बुधवार को जगहों पर छापे मारे

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 80 जगहों पर छापे मारे- India TV Paisa आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 80 जगहों पर छापे मारे

चेन्नई। आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ) ने टैक्स चोरी के मामले में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में करीब 80 जगहों पर बुधवार को तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि शहर की एक चिट फंड कंपनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ तलाशी ली जा रही है। तमिलनाडु में करीब 43, केरल में 29 और कर्नाटक में छह के अलावा अन्य कुछ ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। यह भी पढ़े:करदाता और टैक्स अधिकारियों के बीच सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी, लोगों को नहीं होगी परेशानी

टैक्स चोरी के मामले में हुई कार्रवाई

अधिकारियों के मुताबिक विभाग को ब्लैकमनी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि चिट फंड या पोंजी योजना के जरिए ब्लैकमनी अर्जित किया गया है। उस पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान बुधवार सुबह शुरू किया गया। यह भी पढ़े: Jio ने डेडलाइन से पहले TRAI को सौंपा ‘धन धना धन’ ऑफर का टैरिफ प्लान, अब आगे क्या

हाल में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के परिसरों पर भी पड़े थे छापे

यह पता नहीं चल पाया है कि इस कार्रवाई का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं या उनके सहयोगियों से लेन-देना है या नहीं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विभाग ने कई जगह तलाशी ली थी और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और अन्य से संबंधित परिसरों पर छापे मारे थे। यह भी पढ़े: किराए की नकली रसीद से टैक्‍स बचाना अब होगा मुश्किल, आयकर विभाग मांग सकता है पुख्‍ता सबूत

Latest Business News