A
Hindi News पैसा बिज़नेस इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 70,000 करोड़ रुपए किए रिफंड, जून तक लंबित सभी मामलों को निपटाया

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 70,000 करोड़ रुपए किए रिफंड, जून तक लंबित सभी मामलों को निपटाया

आयकर विभाग ने करदाताओं को अब तक 70,000 करोड़ रुपए का रिफंड जारी कर दिया है और जून अंत तक लंबित सभी रिफंड दावों को निपटा दिया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Income Tax Department- India TV Paisa Income Tax Department

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं को अब तक 70,000 करोड़ रुपए का रिफंड जारी कर दिया है और जून अंत तक लंबित सभी रिफंड दावों को निपटा दिया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आयकर विभाग ने इस काम के लिए 1 से 15 जून के बीच एक विशेष पखवाड़े का आयोजन किया। कुछ क्षेत्रों में इस तिथि को बाद में बढ़ाकर 30 जून भी किया गया ताकि मामलों को तेजी से निपटाया जा सके।

अपील में लंबित 20,000 से अधिक मामलों को निपटाया गया और जहां कहीं बकाया आया वहां करदाताओं को रिफंड जारी किया गया। CBDT ने कहा कि 30 जून 2018 की स्थिति के अनुसार जो आयकर रिटर्न आगे कार्रवाई के लिये लंबित थे उनमें से 99 प्रतिशत का निपटान कर दिया गया। इसमें जो रिफंड था उसे जारी कर दिया गया।

बोर्ड ने कहा कि अप्रैल-जून 2018 के दौरान 45.07 लाख रिफंड जारी किए गए। यह संख्या इससे पिछले साल इसी अवधि में जारी किये गये रिफंड से नौ लाख अधिक है।

सीबीडीटी ने कहा कि यहां तक कि आकलन वर्ष 2018- 19 के लिए पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान जो रिटर्न दाखिल किये गए उनमें भी तीन लाख रिफंड जारी कर दिए गए। आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न को जांच परख और रिफंड के लिए चलाए गए विशेष अभियान में कुल मिलाकर अब तक 70,000 करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड जारी किया है।

सीबीडीटी का कहना है कि वह करदाताओं को दी जाने सेवाओं के समय में निरंतर कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है और उनकी शिकायतों को तेजी से निपटा रहा है ताकि करदाता सेवाओं के स्तर को बेहतर बनाया जा सके।

Latest Business News