A
Hindi News पैसा बिज़नेस Weather Warning: सावधान रहें, मौसम विभाग ने 25 राज्यों में आधी और तूफान की चेतावनी जारी की

Weather Warning: सावधान रहें, मौसम विभाग ने 25 राज्यों में आधी और तूफान की चेतावनी जारी की

पिछले हफ्ते देश के कई राज्यों में जिस तरह का आंधी और तूफान आया था, उसी तरह के आंधी-तूफान की चेतावनी एक बार फिर से जारी हुई है। इस बार मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है, 5 राज्यों में नारंगी चेतावनी है और बाकी 20 राज्यों में पीले रंग की चेतावनी जारी की गई है

IMD issues thunderstorm and squall warning for 25 states - India TV Paisa IMD issues thunderstorm and squall warning for 25 states 

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते देश के कई राज्यों में जिस तरह का आंधी और तूफान आया था, उसी तरह के आंधी-तूफान की चेतावनी एक बार फिर से जारी हुई है। इस बार मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है, 5 राज्यों में नारंगी चेतावनी है और बाकी 20 राज्यों में पीले रंग की चेतावनी जारी की गई है।

IMD issues thunderstorm and squall warning for 25 states 

16 मई के लिए इन राज्यों में चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई के दिन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में कुछेक जगहों पर तेज आंधी के साथ जोरदार तूफान की आशंका है, इन पांचों राज्यों में नारंगी चेतावनी जारी की गई है। इनके अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, जम्मु-कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोआ, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल, लक्ष्यद्वीप, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में तूफान के साथ धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी है।

IMD issues thunderstorm and squall warning for 25 states 

17 मई को भी तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने 17 मई को भी कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में कुछेग जगहों में जोरदार तूफान के साथ तेज आंधी चल सकती है जबकि उत्तर और पश्चिमोत्तर भारत तथा पूर्वी और दक्षिणी भारत में कई जगहों पर तूफान और धूल भरी आंधी की चेतावनी है।

IMD issues thunderstorm and squall warning for 25 states 

Latest Business News