A
Hindi News पैसा बिज़नेस LPG के बाद पेट्रोल और डीजल पर भी मिल सकती है राहत, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3% घटा कच्चा तेल

LPG के बाद पेट्रोल और डीजल पर भी मिल सकती है राहत, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3% घटा कच्चा तेल

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में करीब 2.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, अब इसका दाम घटकर 67.60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है, इसी तरह WTI क्रूड की कीमतों में सोमवार को करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है

Hope rises for cut in Petrol and Diesel price- India TV Paisa Hope rises for cut in Petrol and Diesel price as Crude oil fall in Global Market

नई दिल्ली। रसोई गैस की कीमतों में हुई कटौती के बाद अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से भी कुछ राहत मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट आई है जिस वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम घटने की उम्मीद बढ़ गई है। फिलहाल देश में डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और पेट्रोल की कीमतें भी करीब 4 साल के ऊपरी स्तर पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटी कच्चे तेल की कीमतें

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में करीब 2.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, अब इसका दाम घटकर 67.60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है, इसी तरह WTI क्रूड की कीमतों में सोमवार को करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई है और इसका दाम घटकर अब 63 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से भारतीय बास्केट के लिए भी कच्चे तेल के दाम घटेंगे और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

फिलहाल डीजल का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर

फिलहाल देश में डीजल की कीमतों ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम 64.82 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया, इसी तरह कोलकाता में भाव 67.51 रुपए, मुंबई में 69.02 रुपए और चेन्नई में 68.38 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया। पेट्रोल की बात करें तो उसकी कीमतें भी करीब 4 साल के नए ऊपरी स्तर पर हैं, मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.95 रुपए, कोलकाता में 76.66 रुपए, मुंबई में 81.80 रुपए और चेन्नई में 76.72 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया।

Latest Business News