A
Hindi News पैसा बिज़नेस 15 अगस्त को 13 राज्यों में भारी बरसात की चेतावनी, कुछेक राज्यों में रेड अलर्ट

15 अगस्त को 13 राज्यों में भारी बरसात की चेतावनी, कुछेक राज्यों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त को देश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात होने की संभावना है

Heavy rain warning for 13 states on August 15th- India TV Paisa Heavy rain warning for 13 states on August 15th

नई दिल्ली। 15 अगस्त के दिन देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बरसात की चेतावनी जारी की है। 2 राज्य तो ऐसे हैं जहां रेड अलर्ट जारी हुआ है और 4 राज्यों में नारंगी चेतावनी जारी की गई है,  बाकी बचे राज्यों में पीले रंग की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त को देश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात होने की संभावना है।

रेड अलर्ट और नारंगी चेतावनी वाले राज्य

मौसम विभाग ने उड़ीसा और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक इन दोनो राज्यों में कुछेक जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, तमिलनाडू, केरल और दक्षिणी कर्नाटक के लिए नारंगी चेतावनी जारी की गई है।

पीले रंग की चेतावनी वाले राज्य

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी 15 अगस्त के दिन कुछेक जगहों पर भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी भारत में पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी गुजरात में भी कुछेक जगहों पर भारी बरसात के आसार हैं। इनके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम और पश्चिम बंगाल में भी कुछेक जगहों पर भारी बरसात की चेतावनी है। इन सभी राज्यों के लिए पीले रंग की चेतावनी जारी की गई है।

Heavy rain warning for 13 states on August 15th

Latest Business News