Hindi News पैसा बिज़नेस HDFC बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 21% बढ़ा, 5005 करोड़ रुपए का हुआ लाभ

HDFC बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 21% बढ़ा, 5005 करोड़ रुपए का हुआ लाभ

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की।

HDFC Bank- India TV Paisa Image Source : HDFC BANK HDFC Bank

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की। बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि जुलाई-सितंबर 2018 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20.6 प्रतिशत बढ़कर 5005.73 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 4151.03 करोड़ रुपए था।

इस तिमाही में बैंक की आय 21.2 प्रतिशत बढ़कर 28,215.2 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 23,276.2 करोड़ रुपए थी। जुलाई-सितंबर 2018 तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्‍याज आय 20.6 प्रतिशत बढ़कर 11,763.4 करोड़ रुपए रही। बैंक का ब्‍याज मार्जिन भी इस दौरान 4.3 प्रतिशत रहा। 2017-18 की सितंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्‍याज आय 9,752.1 करोड़ रुपए थी।

संपत्ति के मामले में, बैंक की सकल गैर-निष्‍पादित आस्तियां (एनपीए) 30 सितंबर 2018 को कुल सकल ऋण का 1.33 प्रतिशत रही, जबकि 30 सितंबर 2017 को यह 1.26 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए दूसरी तिमाही में शुद्ध कर्ज के मुकाबले 0.40 प्रतिशत रह गया है।  

Latest Business News