A
Hindi News पैसा बिज़नेस जुलाई में जीएसटी कलेक्‍शन हुआ लक्ष्‍य से अधिक, टैक्‍सपेयर्स ने पहले रिटर्न में किया 92,283 करोड़ रुपए का टैक्‍स जमा

जुलाई में जीएसटी कलेक्‍शन हुआ लक्ष्‍य से अधिक, टैक्‍सपेयर्स ने पहले रिटर्न में किया 92,283 करोड़ रुपए का टैक्‍स जमा

भारत का पहला जीएसटी कलेक्‍शन जुलाई में 92,283 करोड़ रुपए रहा। यह कलेक्‍शन तय लक्ष्‍य से अधिक है। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकार की उम्मीद से ज्यादा सफल दिख रहा है GST, पहले ही महीने में लक्ष्य से ज्यादा टैक्स हुआ इकट्ठा- India TV Paisa सरकार की उम्मीद से ज्यादा सफल दिख रहा है GST, पहले ही महीने में लक्ष्य से ज्यादा टैक्स हुआ इकट्ठा

नई दिल्‍ली। भारत का पहला जीएसटी कलेक्‍शन जुलाई में 92,283 करोड़ रुपए रहा। यह कलेक्‍शन तय लक्ष्‍य से अधिक है। सरकार ने जितना टैक्स इकट्ठा होने की उम्मीद जताई थी उससे कहीं ज्यादा टैक्स आया है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि यह टैक्‍स कलेक्‍शन केवल 64.4 प्रतिशत इकाइयों से हासिल हुआ है, जबकि नए जीएसटी के तहत कुल 59.57 लाख टैक्‍सपेयर्स रजिस्‍टर्ड हैं।

जुलाई में जीएसटी की वसूली के लिए 91 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया था। जेटली ने बताया कि सेंट्रल जीएसटी के तहत 14,894 करोड़ रुपए, स्‍टेट जीएसटी के तहत 22,722 करोड़ रुपए और इंटीग्रेटेड जीएसटी के तहत 47,469 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है। वित्‍त मंत्री ने बताया कि जुलाई में अहितकर वस्तुओं पर जीएसटी उपकर से प्राप्ति 7,198 करोड़ रुपए रही है।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि जब सभी टैक्‍सपेयर्स रिटर्न फाइल करेंगे तो कर राजस्‍व का यह आंकड़ा और अधिक हो जाएगा। उन्‍होंने बताया कि जीएसटीएन पर अभी कुल 59.57 लाख टैक्‍सपेयर्स रजिस्‍टर्ड हैं, जिसमें से 38.3 लाख टैक्‍सपेयर्स ने अपना पहला रिटर्न फाइल किया है। अभी तक कुल 72.33 लाख टैक्‍सपेयर्स नए सिस्‍टम में स्‍थानांतरित हो चुके हैं, जिसमें से 59.57 लाख ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। उन्‍होंने बताया कि सेंट्रल जीएसटी और स्‍टेट जीएसटी के रिटर्न फाइल करने में देरी पर 100 रुपए प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।

पहले महीने का जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 25 अगस्‍त थी, जो निकल चुकी है। हालांकि जिन टैक्‍सपेयर्स ने ट्रांजिशनल क्रेडिट हासिल किया है वह 28 अगस्‍त तक रिटर्न फाइल कर पाएंगे।

Latest Business News