A
Hindi News पैसा बिज़नेस सितंबर के लिए सरकार को मिला 92,150 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह, 42.91 लाख इकाइयों ने भरा रिटर्न

सितंबर के लिए सरकार को मिला 92,150 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह, 42.91 लाख इकाइयों ने भरा रिटर्न

सरकार ने सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में 42.91 लाख कारोबारी इकाइयों से 92,150 करोड़ रुपए का राजस्‍व संग्रह हासिल किया है।

सितंबर के लिए सरकार को मिला 92,150 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह, 42.91 लाख इकाइयों ने भरा रिटर्न- India TV Paisa सितंबर के लिए सरकार को मिला 92,150 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह, 42.91 लाख इकाइयों ने भरा रिटर्न

नई दिल्‍ली। सरकार ने सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में 42.91 लाख कारोबारी इकाइयों से 92,150 करोड़ रुपए का राजस्‍व संग्रह हासिल किया है। वित्‍त मंत्रालय ने आज बताया कि सितंबर महीने के लिए उसे केंद्रीय जीएसटी के तहत 14,042 करोड़ रुपए, जबकि राज्‍य जीएसटी के तहत 21,172 करोड़ रुपए का राजस्‍व हासिल हुआ है।

एकीकृ‍त जीएसटी संग्रह इस दौरान 48,948 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 23,951 करोड़ रुपए आयात से आए हैं। वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 23 अक्‍टूबर 2017 तक विभिन्‍न मदों के तहत जीएसटी का कुल राजस्‍व संग्रहण 92,150 करोड़ रुपए रहा है।

मुआवजा सेस के तहत संग्रह 7,988 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 722 करोड़ रुपए आयात से मुआवजा सेस के रूप में प्राप्‍त हुए हैं। 23 अक्‍टूबर तक 42.91 लाख कारोबारी इकाइयों ने सितंबर के लिए अपना जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल किए हैं। उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई माह के लिए जीएसटी राजस्‍व संग्रह 95,000 करोड़ रुपए था, जबकि अगस्‍त के लिए यह आंकड़ा 91,000 करोड़ रुपए था। जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी संग्रह के लिए सितंबर तीसरा महीना है। जीएसटी के बाद लगभग एक दर्जन से अधिक टैक्‍स इसमें समाहित हो गए हैं।

Latest Business News