A
Hindi News पैसा बिज़नेस घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरर्स के हित के लिए चीन से आयातित टायरों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकती है सरकार

घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरर्स के हित के लिए चीन से आयातित टायरों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकती है सरकार

घरेलू विनिर्माताओं की हितों की रक्षा के लिए सरकार चीन से आयातित सस्ते रेडियल टायरों पर 452.33 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंग रोधी शुल्क लगाने पर विचार कर रही है

घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरर्स के हित के लिए चीन से आयातित टायरों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकती है सरकार- India TV Paisa घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरर्स के हित के लिए चीन से आयातित टायरों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकती है सरकार

नई दिल्ली घरेलू विनिर्माताओं की हितों की रक्षा के लिए सरकार चीन से आयातित कुछ सस्ते न्यूमैटिक रेडियल टायरों पर 452.33 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंग रोधी शुल्क लगाने पर विचार कर रही है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) ने अपने अंतिम निष्कर्ष में कहा है कि घरेलू कंपनियों को चीन से आयात कि जा रहे टायरों की डंपिंग की वजह से नुकसान हो रहा है। इस बारे में घरेलू टायर विनिर्माता कंपनियों अपोलो टायर्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज और सिएट लि.की ओर से वाहन टायर विनिर्माता संघ (एटीएमए) ने चीन से नए न्यूमैटिक रेडियल टायरों के आयात पर डंपिंग रोधी जांच शुरू करने और डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें : GST से मारुति सुजुकी को हुआ सबसे अधिक फायदा, जुलाई में कंपनी ने बेचे सबसे अधिक कार

चीन से आयातित टायरों पर 277.53 डॉलर से 452.33 डॉलर प्रति टन का डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की गई है। डीजीएडी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है जबकि वित्‍त मंत्रालय इस शुल्क को लगाता है। जुलाई 2014 से जून, 2015 के दौरान इन टायरों का आयात बढ़कर 52,092 टन हो गया। 2012-13 में यह 4,146 टन रहा था।

यह भी पढ़ें : Jaypee ग्रुप में 2 महीने पहले किया गया निवेश दोगुना बढ़ा, साल अंत तक इससे भी ज्यादा तेजी की उम्मीद

Latest Business News